Next Story
Newszop

न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर हादसा, हवा में दो टुकड़ों में बंटा, हडसन नदी में गिरा, छह की मौत

Send Push

न्यूयॉर्क, 11 अप्रैल . अमेरिका में न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे को भीषण हेलीकॉप्टर हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन बच्चे और तीन व्यस्क शामिल हैं. यह सभी स्पेन के रहने वाले हैं. यह लोग हेलीकॉप्टर से सैर-सपाटा करने निकले थे. हेलीकॉप्टर हवा में दो टुकड़ों में बंटकर हडसन नदी में गिर गया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर दुर्घटना को भयानक बताते हुए कहा कि दुर्घटना का फुटेज भयावह है. उन्होंने लिखा कि भगवान पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों को दुख सहने करने की क्षमता प्रदान करे.

एनबीसी न्यूज के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज पर न्यू जर्सी तटरेखा के साथ आगे बढ़ने के लिए मुड़ने के कुछ ही समय बाद हेलीकॉप्टर ने नियंत्रण खो दिया. सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में यह हेलीकॉप्टर आसमान से सीधे नदी में गिरते हुए दिख रहा है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने हेलीकॉप्टर टूटकर नदी में गिरते देखा. इस दौरान तेज आवाज सुनाई दी.

एबीएस-डी एक्सचेंज के डेटा से यह खुलासा हुआ है कि हेलीकॉप्टर ने लोअर मैनहट्टन से उड़ान भरी थी. यह हडसन नदी के किनारे उत्तर की ओर चला और दक्षिण की ओर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दुर्घटना के समय दक्षिण और दक्षिण-पूर्व से 9 से 12 मील प्रति घंटे की गति से हवा चल रही थी. राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान और वायुमंडलीय प्रशासन ने बताया कि दृश्यता 10 मील तक थी. क्षेत्र में हल्की बारिश जरूर हुई थी. उड़ान भरते समय या दुर्घटना के समय नहीं सिर्फ तेज हवा चल रही थी.

फ्लाइटअवेयर के डेटा के अनुसार, इसकी ऊंचाई अपने उच्चतम स्तर पर 1,000 फीट से थोड़ी अधिक थी. मगर वह बादलों की ऊंचाई से काफी नीचे थी. अधिकारियों के अनुसार, यह पर्यटन हेलीकॉप्टर है. यह वॉल स्ट्रीट हेलीपोर्ट से दोपहर 2:59 बजे उड़ा और मैनहट्टन के दक्षिणी भाग से होते हुए स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चारों ओर चक्कर लगाता हुआ मैनहट्टन के पश्चिमी भाग की ओर बढ़ गया. इसके बाद जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज के पास घूमा और न्यू जर्सी तटरेखा के साथ दक्षिण की ओर मुड़ा. दोपहर लगभग तीन बजे के बाद दो टुकड़ों में बंटकर हडसन नदी में गिर गया. सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.

मेयर एरिक एडम्स ने शाम को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सभी मरने वाले यात्री स्पेन के हैं. इनमें तीन बच्चे और तीन वयस्क हैं. पुलिस आयुक्त जेसिका टिश ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस और अग्निशमन गोताखोरों ने हेलीकॉप्टर में सवार सभी छह लोगों को नदी से बाहर निकाला.

इनमें चार को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और दो अन्य को अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सूचित किए जाने तक मृतकों के नामों का खुलासा नहीं किया सकता. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now