नई दिल्ली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा के लिए नामित चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपलब्धियों और योगदान का उल्लेख करते हुए उन्हें बधाई दी। यह जानकारी प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अधिवक्ता उज्ज्वल निकम का न्यायिक क्षेत्र में समर्पण अनुकरणीय है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों में अग्रणी भूमिका निभाई है और संविधान के मूल्यों को सशक्त करने की दिशा में कार्य किया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि राष्ट्रपति ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया है।
सी. सदानंदन मास्टर के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका जीवन साहस और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने उनके शिक्षा और सामाजिक सेवा क्षेत्र में योगदान की सराहना की और कहा कि वे युवा सशक्तिकरण के प्रति अत्यंत समर्पित हैं।
हर्षवर्धन श्रृंगला को प्रधानमंत्री ने एक कुशल राजनयिक, विचारशील बुद्धिजीवी और रणनीतिक चिंतक बताया। उन्होंने कहा कि श्रृंगला का योगदान भारत की विदेश नीति को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय रहा है, विशेष रूप से जी20 की अध्यक्षता के दौरान उनकी भूमिका महत्त्वपूर्ण रही।
डॉ. मीनाक्षी जैन की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने शिक्षा, साहित्य, इतिहास और राजनीतिक विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य किया है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्यसभा के लिए उज्ज्वल देवराव निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला और मीनाक्षी जैन को मनोनीत किया है।
इनमें अधिवक्ता उज्ज्वल निकम को विशेष रूप से 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को फांसी की सज़ा दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। सी. सदानंदन मास्टर केरल के वरिष्ठ शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के पूर्व विदेश सचिव हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
चुनाव आयोग के 'सूत्र' को तेजस्वी ने बताया 'मूत्र'; नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेशी वोटरों को लेकर कह दी बड़ी बात
राहुल गांधी गलतियों को छिपाने के लिए लहरा रहे संविधान की लाल किताब : पंकज चौधरी
शिव सहस्रनाम स्तोत्र | shiv sahasranama stotram lyrics in hindi
VIDEO: डकेट को आउट करने के बाद दहाड़े मोहम्मद सिराज, मुंह पर जाकर किया फायरी सेलिब्रेशन
VIDEO: डकेट को आउट करने के बाद दहाड़े मोहम्मद सिराज, मुंह पर जाकर किया फायरी सेलिब्रेशन