नारनाैल, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी नामक उप-मंडल में स्थित बैजनाथ चौधरी राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को एसडीएम उदय सिंह ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।एसडीएम उदय सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों के कार्यों को सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सभी तैयारियां समय से पहले पूरी की जानी चाहिए। हर वर्ष की तरह इस बार भी उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विभिन्न स्कूल व कॉलेज के बच्चे देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल बैजनाथ चौधरी राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी। फाइनल रिहर्सल व स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। इस मौके पर मेजर सतीश दहिया राजकीय कॉलेज के प्राचार्य अनिल, नांगल चौधरी एसएचओ भगत सिंह, बीईओ सुनीता, हॉर्टिकल्चर से मनीषा जिंदल, डीएसआर सुरेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
Travel Tips: फ्रेंडशीप डे के मौके पर आप भी घूम आए दिल्ली की इन खास जगहों पर, हो जाएंगे खुश
Jokes: लड़के का पिता अपने लड़के को बहुत जोर जोर से पीट रहा था, पडोसी: क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ? पढ़ें आगे..
भारत के स्पेस सेक्टर में रिलायंस का नया कदम! डिगंतरा में भारी निवेश के लिए अंतिम दौर पर बातचीत
पिछले 5 वर्षों में नाइलिट को 493 करोड़ रुपए से अधिक राशि की गई आवंटित : जितिन प्रसाद
अमेरिकी टैरिफ पर भाजपा सांसद बोले- किसानों और छोटे उद्योगों से समझौता नहीं होगा