कोलकाता, 14 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में भड़की हिंसा के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की नौ कंपनियों को तैनात किया गया है. बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी और पीआरओ नीलोत्पल कुमार पांडे ने कहा, ”जवानों के पहुंचने पर अराजक तत्वों ने हमारे खिलाफ जैसे युद्ध छेड़ दिया. हमारी पेट्रोलिंग पार्टी पर ईंट-पत्थरों के साथ पेट्रोल बम फेंके गए. हमला करने वाले वही लोग हैं, जो इलाके में लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं.”हालांकि, इस हमले में किसी भी बीएसएफ जवान के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक, भारी पथराव में कुछ जवानों को मामूली चोटें आई हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ ने सुसूतिया और शमशेरगंज पुलिस थाना क्षेत्र सहित आसपास के संवेदनशील इलाकों में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है. बीएसएफ ने माना है कि स्थानीय लोग डरे हुए हैं. इस डर को दूर करने और विश्वास बहाल करने के लिए जवान लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं.बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया, ”हम राज्य पुलिस के साथ मिलकर समन्वय में काम कर रहे हैं ताकि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके.” बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती दौर में प्रशासन के अनुरोध पर दो कंपनियों को मौके पर भेजा गया था. जब हालात बिगड़ने लगे तो अतिरिक्त बलों की तत्काल तैनाती की गई. अब सभी संवेदनशील इलाकों और संभावित हॉटस्पॉट्स पर बीएसएफ की तैनाती की गई है.
/ ओम पराशर
You may also like
पेट को नेचुरली क्लीन करते हैं ये सुपर फूड्स. इन्हें खाकर आप भी कहेंगे – पेट सफा, हर रोग दफा
ये फूल गांठ को गलाता है, कैंसर ठीक करता है, कुबड़ापन करता है दूर। जानिए और भी फायदे
अर्शदीप सिंह की एक गेंद ने विलेन बनते युजवेंद्र चहल को बना दिया हीरो, सपने में भी नहीं सोचा था ऐसा
महाराष्ट्र की लोकल बॉडी के अध्यक्षों को अब हटा सकेंगे सदस्य, फडणवीस कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला, जानें
'बीवी का हक चाहिए तो इस्लाम कबूल करो', पीड़िता ने खोला अशरफ की 13 साल की करतूतों का 'काला चिट्ठा'