कानपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित बस स्टाफ के पास गुरुवार देर रात स्कूटी सवार और उससे लिफ्ट मांग रहा युवक डंपर की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक की पहचान करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई।
कुष्मांडा इलाके के रहने वाले मनोज तिवारी स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान आछी मोहाल का रहने वाला विकास (19) उनके पास आया और उनसे लिफ्ट मांगने लगा। दोनों एक दूसरे से बात करने लगे, इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान विकास की मौत हो गयी।
घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल की जा रही है।
———-
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
पैन कार्ड नया अपडेट 2025: इन खाताधारकों पर लगेगा ₹10,000 का जुर्माना, नहीं किया ये काम तो होगी मुश्किल!
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कठुआ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, प्रभावित परिवारों से मिलकर पीड़ा साझा की
जेसीआई ने स्कॉलरशिप परीक्षा में हिस्सा लेनेवाले छात्रों को किया सम्मानित
रिम्स के कैंटीन की चाय पीते ही बिगडी महिला डॉक्टर की तबीयत, वेंटिलेटर पर शिफ्ट
बच्चों को गुड टच और बैड टच को लेकर किया गया जागरूक