लंदन, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंग्लैंड के प्रतिष्ठित ‘सिकामोर गैप’ पेड़ को जानबूझकर काटने के दोषी दो व्यक्तियों डेनियल ग्राहम (39) और एडम कैरदर्स (32) को मंगलवार को चार साल तीन महीने की सजा सुनाई गई। इस घटना को ऐतिहासिक विरासत के खिलाफ गंभीर अपराध मानते हुए न्यूकैसल क्राउन कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।
न्यायमूर्ति क्रिस्टीना लैम्बर्ट ने अपने फैसले में इस कृत्य को “मूर्खतापूर्ण और अपरिवर्तनीय क्षति” बताया, जिससे जनता की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, दोनों आरोपितों ने पहले घटना से इनकार किया था, लेकिन साक्ष्यों के सामने आने पर उन्होंने इसे शराब के प्रभाव में की गई गलती बताते हुए स्वीकार कर लिया।
नेशनल ट्रस्ट के प्रतिनिधि एंड्रयू पोएड ने कोर्ट में कहा, “यह पेड़ सिर्फ एक दृश्य नहीं, बल्कि लोगों के भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक था। यह उनके जीवन की यादों, फोटो, और शांति का स्थान था।” पेड़ के साथ-साथ हेड्रियन वॉल, जो एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, को भी नुकसान पहुंचाया गया।
150 वर्षों से हेड्रियन की दीवार के पास दो पहाड़ियों के बीच स्थित यह पेड़ प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध था। यह पेड़ 1991 की हॉलीवुड फिल्म ‘रॉबिन हुड: प्रिंस ऑफ थीव्स’ में भी दिखाया गया था और 2016 में ‘इंग्लिश ट्री ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा गया था।
उल्लेखनीय है कि यह घटना 28 सितंबर 2023 को नॉर्थम्बरलैंड नेशनल पार्क में हुई, जब दोनों आरोपितों ने एक चेनसॉ के जरिए पेड़ को काटा और उसका वीडियो मोबाइल पर रिकॉर्ड किया। पेड़ को काटने का वीडियो ग्राहम के मोबाइल में पाया गया, जबकि उनकी गाड़ी की लोकेशन भी घटनास्थल के आसपास रिकॉर्ड हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
इंग्लैंड को चौथे टेस्ट से पहल लगा बड़ा झटका, खतरनाक गेंदबाज चोट के चलते हुआ बाहर
'थप्पडकांड को लेकर है अफसोस' नरेश मीणा ने खाटू श्याम के दरबार पहुंच बताया - क्यों उन्हें इसका दुख
लेख: मुस्लिम संवाद, इमाम से मुलाकात... समय के साथ कैसे बदली है RSS की सोच
मॉर्निंग की ताजा खबर, 16 जुलाई: भारत-अमेरिका में खिंची तलवार! बातचीत के लिए गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान, टल गई निमिषा प्रिया की फांसी... पढ़ें अपडेट्स
मुंबई मेट्रो लाइन 2A और 7 पर बढ़े 21 फेरे, अब इन स्टेशन पर हर 5 मिनट के बाद मिलेगी ट्रेन