सूरजपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के तहत शासकीय आत्मानन्द विद्यालय रामानुजनगर में ऑनलाइन सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता विषय पर द्वितीय कार्यशाला का आयोजन आज मंगलवार को किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभम बंसल के मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ।
साइबर सेल से राय सिंह ने बालिकाओं को इंटरनेट से जुड़े खतरों से सचेत रहने, सोशल मीडिया उपयोग में सावधानी बरतने और साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए उनके बचाव के उपाय बताए साथ ही साइबर टोल फ्री न. 1930 के बारे में भी जानकारी दी गई। यह सत्र वर्तमान समय में बालिकाओं के प्रति बढ़ते साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी, बैंकिंग जालसाजी जैसे खतरों के प्रति जागरूकता को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था।
वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग, नवा बिहान संरक्षण अधिकारी इन्द्र कुमारी तिवारी एवं महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक शारदा सिंह द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बालिका भ्रूण हत्या, बाल विवाह, घरेलु हिंसा, सखी वन स्टाप सेंटर, टोल फ्री न. 181, 1098 एवं किशोरी बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की। विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षको के सहयोग से सत्र का सफल आयोजन किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
Post Office Scheme: बदल गए हैं पोस्ट ऑफिस स्कीम से जुड़े नियम, मैच्योरिटी के बाद नहीं निकाला पैसा तो खाता हो जाएगा...
यूपी में RO-ARO परीक्षा के लिए खुफिया एजेंसियां मुस्तैद, पेपर लीक और सॉल्वर के लिए STF की निगरानी तेज
क्या छोटे बच्चे का भी बन सकता है Pan Card? जानें इसके लिए क्या है उम्र सीमा, बच्चों का पैन कार्ड आता है कई जगह काम
'सामना' में ईडी पर तीखी टिप्प्णी, मुख्य न्यायाधीश गवई की जमकर सराहना
पार्टी की ओर से बढ़ते दबाव के बीच जापानी प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने के संकेत दिए