15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्मे अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम ने भारत को गौरवान्वित करने वाले अद्वितीय योगदान दिए. वे वैज्ञानिक, इंजीनियर और दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने देश की रक्षा और अंतरिक्ष तकनीक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्हें विशेष रूप से भारत के मिसाइल कार्यक्रम के लिए जाना जाता है, जिसके कारण उन्हें “मिसाइल मैन ऑफ इंडिया” कहा गया.
कलाम ने Indian अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में कई अहम परियोजनाओं का नेतृत्व किया. उन्होंने भारत के पहला स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान विकसित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके प्रयासों से भारत ने अपने रक्षा क्षेत्र और अंतरिक्ष अनुसंधान में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़े कदम उठाए.
2002 से 2007 तक वे भारत के 11वें President रहे. President पद पर रहते हुए कलाम ने युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का काम किया और उन्हें देशभक्ति, विज्ञान और शिक्षा के महत्व पर जोर देने वाला नेता माना गया. वे सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे.
अब्दुल कलाम का जीवन देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनका योगदान केवल विज्ञान और प्रौद्योगिकी तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने युवाओं को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दी. वे हमेशा “सपने देखो और उन्हें पूरा करने का प्रयास करो” का संदेश देते रहे. उनका नाम आज भी Indian विज्ञान और राष्ट्र सेवा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1686 – मुगल शासक औरंगजेब ने बीजापुर के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.
1866 – कनाडा स्थित फ्रेंच बहुल क्षेत्र क्यूबेक में जबरदस्त आग लगने से 2500 मकान जलकर खाक.
1923 – वर्ष का पांचवा उष्णकटिबंधीय तूफान लीवर्ड द्वीप के उत्तर में आया.
1932 – टाटा कंपनी ने टाटा सन्स लिमिटेड नामक देश की पहली एयरलाइन की शुरुआत की.
1935 – टाटा एयरलाइन (जो कालांतर में एयर इंडिया बन गया) की पहली उड़ान.
1949 – त्रिपुरा राज्य को भारत में सम्मिलित किया गया.
1958 – अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया ने मिस्र के साथ राजनयिक संबंध समाप्त किए.
1970 – अनवर सदत मिस्र के President चुने गए.
1978 – सोवियत संघ ने पूर्वी कजाखस्तान क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया.
1990 – सोवियत संघ के President मिखाइल गोर्बाचेव को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया.
1996 – फिजी व्यापक परीक्षण प्रतिबंध संधि की पुष्टि करने वाला प्रथम देश बना.
1997 – अरुंधति राय को उनके उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स’ के लिए ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार के लिए चुना गया.
1998 – गरीबी उन्मूलन के लिए भारत की फातिमा बी को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
1999 – चीन ने 12 हजार किलोमीटर तक मार करने वाले ‘डीएफ-41 आईसीबीएम’ नामक प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया, जनरल जोसेफ़ रॉलस्टन नाटो के सर्वोच्च वाइस कमांडर नियुक्त.
2006 – संयुक्त राष्ट्र संघ ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाया.
2007 – वर्ष 2007 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों- लियोनिड हरविक्ज, इरिक मस्किन और रोजर मायरसन को प्रदान किया गया.
2008 – रिजर्व बैंक ने सीआरआर में एक फीसदी की कटौती की घोषणा की.
2008 – अरविन्द अदिग को उनकी पुस्तक ‘द व् हाइट टाइगर’ के लिए वर्ष 2008 का बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया.
2012 – ब्रिटिश लेखिका हिलेरी मेंटल को उनके उपन्यास “ब्रिंग अप द बडीज” के लिए मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
2013 – फिलीपीन्स में 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप से 215 से अधिक लोगों की मौत.
जन्म
1542 – अकबर – मुगल शासक
1914 – मोहम्मद जहीर शाह – अफगानिस्तान के अंतिम राजा.
1914 – मनुभाई राजाराम पंचोली – Gujaratी भाषा के उपन्यासकार, लेखक, शिक्षाविद और राजनीतिज्ञ.
1922 – शंकर- प्रसिद्ध संगीतकार (शंकर जयकिशन).
1925 – हीरा लाल देवपुरा – Rajasthan के भूतपूर्व ग्यारहवें Chief Minister .
1932 – के. शंकरनारायणन – Maharashtra के पूर्व राज्यपाल.
1931 – अब्दुल कलाम – भारत के 11वें President और मिसाइल मैन.
1936 – मदन लाल खुराना, दिल्ली के Chief Minister .
1946 – विक्टर बनर्जी – Indian अभिनेता.
1947 – मदन सिंह चौहान – Chhattisgarh के संगीतज्ञ तथा प्रसिद्ध लोक गायक.
1948 – महेंद्र नाथ पांडेय – Indian राजनीतिज्ञ हैं, जिनका सम्बंध Indian जनता पार्टी से है.
1952 – रमन सिंह- प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं Chhattisgarh के दूसरे Chief Minister .
1953 – मागुण्टा श्रीनिवासुलु रेड्डी – Indian राजनीतिज्ञ, जो 17वीं लोकसभा में संसद सदस्य.
1957 – मीरा नायर, Indian निर्देशक.
1957 – मुख्तार अब्बास नकवी – Indian जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ और राजनेता.
1973 – कृपानाथ मल्लाह – Indian राजनेता, जो Assam के करीमगंज निर्वाचन क्षेत्र से 17वीं लोकसभा में सदस्य.
निधन
1595 – फैजी – मध्यकालीन भारत का एक विद्वान साहित्यकार और फारसी का प्रसिद्ध कवि.
1918 – साईं बाबा.
1961 – सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, एक कवि, उपन्यासकार, निबन्धकार और कहानीकार
1975 – देवी प्रसाद राय चौधरी- पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध चित्रकार एवं मूर्तिकार.
1999 – दुर्गा भाभी – भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रान्तिकारियों की प्रमुख सहयोगी.
2012 – नोरोदम शिनौक – कंबोडिया के राजा.
2020 – भानु अथैया – Indian सिनेमा में मशहूर ड्रेस डिज़ाइनर के रूप में जानी.
2020 – अक्किथम अछूथन नंबूथिरी – मलयालम भाषा के कवि.
2022 – ओ.पी. शर्मा – भारत के प्रसिद्ध जादूगर.
महत्वपूर्ण दिवस
-विश्व छड़ी दिवस.
-विश्व ग्रामीण महिला दिवस.
-विश्व डाक दिवस (सप्ताह).
-राष्ट्रीय विधिक सहायता दिवस (सप्ताह).
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
खिलाड़ियों को मैनेज और टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात : शुभमन गिल
तमिलनाडु में डेंटल हाइजीनिस्ट पदों के लिए आवेदन शुरू
एक्सिस बैंक के साढ़े छह करोड़ शेयर लेकर बैठा है यह एफआईआई, 7 हज़ार किलोमीटर दूर आकर पेंशन फंड से कमा रहा प्रॉफिट
दूरदर्शी नेतृत्व के साथ भारत ग्लोबल एआई लीडर के रूप में मजबूत कर रहा अपनी स्थिति : वित्त मंत्री सीतारमण
Bobby Deol: एक बार फिर खतरनाक विलन के अवतार में दिखेंगे बॉबी, नए प्रोजेक्ट का पोस्टर आया सामने