जम्मू, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 6,365 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था बम बम भोले का जयघोष करते हुए आज जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू आधार शिविर से 6,365 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था कश्मीर स्थित श्री अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो गया। इनमें से 2,851 तीर्थयात्री पहलगाम और 3,514 बालटाल के लिए निकले हैं। ये तीर्थयात्री हल्के और भारी मोटर वाहनों सहित 211 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे हैं।
2 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद 38 दिनों की वार्षिक तीर्थयात्रा दोनों मार्गों से एक साथ शुरू हुई है। यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी। अब तक 2.52 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री इस तीर्थस्थल पर दर्शन कर चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
दुनिया में कोई भी शक्ति भारत को निर्देश नहीं दे सकती है : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
धर्म का काम धर्माचार्य के अनुसार चलेगा, नेता कांवड़ यात्रा पर बयान बंद करें : महंत यशवीर महाराज
एमएसपी में वृद्धि की मांग को लेकर कृषि मंत्री ने केंद्र को लिखा पत्र
धोनी ने परिवार संग दिउड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना
बच्चे बुद्धिमता से करें मोबाइल का सदुपयोग : उपायुक्त