20 गांवों के ग्रामीणों के जीवन से किया जा रहा खिलवाड़ ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष उठाई पंपसैट को बंद करवाने की मांगहिसार, 4 मई . गंगवा गांव के नजदीक ट्रीटमेंट प्लांट का जहरीला पानी सरसाना माइनर ड्रेन में डालने के लिए एक पंपसैट लगाया गया है जिससे सरसाना माइनर में लगभग 20 गांव के वाटर जलघर में पानी जाएगा. विभाग व अधिकारियों के इस रवैये से ग्रामीणों में रोष है.वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एव पूर्व जिला पार्षद सूबे सिह आर्य ने रविवार काे बताया कि ये गांव सरसाना माइनर भेरिया माइनर पर लगते हैं. इन गांवों के ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध जताते हुए इस पंप हाउस को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई है. इसी को लेकर गांव टोकस, पातन, हिंदवान, रावलवास खुर्द, सीसवाला, भिवानी रोहिल्ला, सरसाना, बासड़ा, गोरछी, पनिहार, गावड़़, चौधरीवास, भेरियां, रावलवास कलां, मुकलान, देवा आदि के ग्रामीण उपायुक्त से भी मिले थे. उन्होंने नलवा हलके के विधायक रणधीर पनिहार व कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को भी इस बारे में अवगत करवा दिया है. सभी ग्रामीणों ने मांग उठाई कि सरकार व प्रशासन तुंरत इसका ध्यान दे नहीं तो इन सभी गांवों के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और इन गांव के लोग इन जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करेंगे.
/ राजेश्वर
You may also like
IPL 2025 Points Table: दूसरे नंबर पर पहुंची पंजाब किंग्स, ऋषभ पंत की टीम LSG की बढ़ी मुश्किलें
आंखों के लिए रामबाण है ये फूड्स, रोजाना सेवन करने से कभी नहीं लगाना पड़ेगा चश्मा.. जानिए क्यों? 〥
ज्यादा चीनी खाना शरीर के लिए है हानिकारक.. हो सकती हैं यह बीमारियां 〥
बॉलीवुड की 10 हॉट एक्ट्रेस जो कभी नहीं करतीं बोल्ड सीन देने से इनकार
पंजाब के खेतों को सुखाकर किसी और को पानी नहीं दिया जा सकता: मंत्री बरिंदर कुमार गोयल