बलरामपुर 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध रूप से धर्मांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर यूपी एटीएस शुक्रवार को उसके गांव मधुपुर स्थित कोठी पर पहुंची। यहां 40 मिनट रुकने के बाद बाबा छांगुर काे लेकर टीम वापस लखनऊ को लौट गई। इस दौरान बाबा के काेठी के आसपास एटीएस के कमांडो तैनात रहे।
दरअसल, अवैध रूप से धर्मांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन उर्फ नीतू इस समय पुलिस रिमांड पर हैं। दाेनाें से धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग को लेकर पूछताछ चल रही है। साक्ष्यों को इकट्ठा करने के उदृेश्य से एटीएस की टीम छांगुर बाबा को लेकर यहां मधुपुर में स्थित उसकी कोठी पर पहुंची। इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया और छानबीन के समय पूरी कोठी को एटीएस कमांडों ने घेरा बना रहा। किसी भी अंजान व्यक्तियों को वहां जाने की अनुमति नहीं थी। तकरीबन 40 मिनट तक यहां रुकने और आराेपित से पूछताछ के बाद एटीएस छांगुर को पुनः अपने साथ वापस ले गई है। छांगुर बाबा जब गाड़ी से उतरा तो ध्वस्त कोठी को देखकर भावुक हो गया था। जानकारी के अनुसार एटीएस ने कोठी का निरीक्षण कर कई अहम जानकारियां जुटाई और छांगुर से कोठी से जुड़े कई सवाल पूछे गए। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
उल्लेखनीय है कि एटीएस ने गुरुवार को धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन को सात दिन की रिमांड पर लिया था। इसी बीच प्रशासन ने बाबा की कोठी के अवैध हिस्सों को गिरा दिया है।
———–
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
You may also like
दिल्ली-NCR में देर रात कांपी ज़मीन, भूकंप की तीव्रता जानकर दहल जाएगा दिल!
'धड़क-2' का ट्रेलर आउट, जाने फिल्म कब आएगी सिनेमाघरों में
चांदी का छल्ला बदल देता है किस्मत, भिखारी भी बन जाता है राजा, इसे पहनने के लाभ जाने '
डाक चौपाल में रामगढ़ जिले के निवेशकों ने जमा किए 5.8 करोड़
एसबीआई का कार्यालय खोलने पर सरकार को ज्ञापन सौंपेगा चेंबर