Next Story
Newszop

चिकित्सालय कर्मचारियों ने भीख मांगकर विरोध जताया

Send Push

-कर्मचारियों को पांच माह से नहीं मिला वेतन

हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के कर्मचारियों ने शनिवार को पांच माह से वेतन न देने के कारण भीख मांगकर अपना विरोध जताया।

कर्मचारी संयुक्त समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के एन भट्ट, नेता नर्सेस संवर्ग सुनीता तिवारी, मुख्य फार्मेसी अधिकारी संध्या रतूड़ी, समीर पांडे वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल नेगी, अमित लांबा ने कहा कि कर्मचारियों को विश्वविद्यालय प्रशासन बरगलाने का कार्य पिछले दो सप्ताह से कर रहा है। कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया है और संघर्ष समिति के निर्णय के तहत आज सड़कों पर जाकर कर्मचारियों ने विश्विद्यालय प्रशासन के लिए भीख मांगी।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, ताजबर सिंह मंत्री मनीष पंवार, अजय कुमार आयुर्वेदिक यूनानी सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री केके तिवारी आयुर्वेदिक फार्मेसी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के घरों में बैंकों के नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं। कुछ कर्मचारी तो हताश हो गए हैं। ऐसे में संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि 17 व 18 जुलाई तक वेतन न जारी होने की दशा में महारैली और विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन करेगा।

धरना प्रदर्शन और भीख मांगने में केएन भट्ट, समीर पांडे, सतीश कुमार, केके तिवारी, अशोक कुमार, सुनीता तिवारी, संध्या रतूड़ी, कमलेश, ब्रिजेश, शिखा, चंदन चौहान, दिनेश लखेड़ा, ताजबर सिंह, मनीष पंवार, छत्रपाल सिंह इत्यादि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now