-कर्मचारियों को पांच माह से नहीं मिला वेतन
हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के कर्मचारियों ने शनिवार को पांच माह से वेतन न देने के कारण भीख मांगकर अपना विरोध जताया।
कर्मचारी संयुक्त समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के एन भट्ट, नेता नर्सेस संवर्ग सुनीता तिवारी, मुख्य फार्मेसी अधिकारी संध्या रतूड़ी, समीर पांडे वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल नेगी, अमित लांबा ने कहा कि कर्मचारियों को विश्वविद्यालय प्रशासन बरगलाने का कार्य पिछले दो सप्ताह से कर रहा है। कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया है और संघर्ष समिति के निर्णय के तहत आज सड़कों पर जाकर कर्मचारियों ने विश्विद्यालय प्रशासन के लिए भीख मांगी।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, ताजबर सिंह मंत्री मनीष पंवार, अजय कुमार आयुर्वेदिक यूनानी सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री केके तिवारी आयुर्वेदिक फार्मेसी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के घरों में बैंकों के नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं। कुछ कर्मचारी तो हताश हो गए हैं। ऐसे में संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि 17 व 18 जुलाई तक वेतन न जारी होने की दशा में महारैली और विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन करेगा।
धरना प्रदर्शन और भीख मांगने में केएन भट्ट, समीर पांडे, सतीश कुमार, केके तिवारी, अशोक कुमार, सुनीता तिवारी, संध्या रतूड़ी, कमलेश, ब्रिजेश, शिखा, चंदन चौहान, दिनेश लखेड़ा, ताजबर सिंह, मनीष पंवार, छत्रपाल सिंह इत्यादि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
सर्वे भवन्तु सुखिन: हिन्दू का मूल आदर्श : डॉ. कृष्ण गोपाल
दलाई लामा एक माह के प्रवास पर लद्दाख पहुंचे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
SSC CHSL भर्ती 2025: 3131 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
रंग लगाई सफाईकर्मियों की मेहनत, स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के इन सात शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, जानें लिस्ट