जींद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर थाना पुलिस ने कृष्णा कालोनी में बिना वैध दस्तावेजों के घी फैक्टरी चलाने तथा मिलावटी घी तैयार करने पर फैक्टरी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी करने, मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
sunday को शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक रोड बाइपास रेलवे लाइन पार कृष्णा कालोनी में मिलावटी घी की फैक्टरी चल रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ फैक्टरी पर छापेमारी की. फैक्टरी संचालक शिव कालोनी निवासी कृष्ण मौके पर मिला. फैक्टरी में दीप केशव प्रीमियम क्वलिटी के नाम से उत्पाद तैयार किया जा रहा था. कुछ पैक घी पर ज्योत तथा हवन प्रयोग के बारे में लिखा गया था. जबकि कुछ पैक घी पर खाने तथा किचन प्रयोग के बारे में लिखा गया था. सैंपल खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा भरे गए और उन्हें लैबोरटरी भेज दिया. जब फैक्टरी के दस्तावेज मांगे गए तो वह दूसरी लोकेशन के मिली. Monday को शहर थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर फैक्टरी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. घी कहां-कहां सप्लाई किया जाना था, इस कारोबार से कौन-कौन जुड़े हैं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
असम राइफल्स को 'पूर्वोत्तर का मित्र' माना जाता है: अरुणाचल के राज्यपाल
इंजीनियर्स के लिए मारा-मारा फिरेगा अमेरिका? भारत-चीन के छात्रों ने बजा दी खतरे की घंटी
लड़कियों को इन 3 नामों वाले लड़कों से होती है खास मोहब्बत
दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिजनों से मिलेंगे राहुल गांधी
बीएसएफ ने श्रीनगर में चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन किया