Next Story
Newszop

अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने किया अम्बेडकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

Send Push

पूर्वी चंपारण,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने रविवार को अनुसूचित जाति एवं अनु जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ भीमराव अम्बेदकर आवासीय उच्च विद्यालय सुगाँव का औचक निरीक्षण किया।

औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के पुस्तकालय डिजिटल अध्ययन केन्द्र,स्मार्ट क्लास,कम्प्यूटर कक्ष,छात्रों के रहने के लिए बने आवास,और उनके पठन-पाठन सहित अन्य व्यवस्था का अवलोकन किया और प्रसन्नता व्यक्त की।साथ हीं सरकार के द्वारा अनु जाति एवं अनु जनजाति के बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सराहना की।जीविका दीदी के द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही भोजन और साफ-सफाई का भी अवलोकन किया और भोजन की गुणवता में अपेक्षाकृत सुधार करने का निदेश दिया।

उन्होंने विद्यालय के छात्रों से भी विद्यालय की व्यवस्था के बारे में बातचीत की।निरीक्षण के समय जिला कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय,विद्यालय प्रबंधक सह-प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी रंजीत कुमार प्रधानाध्यापक पंकज कुमार और विद्यालय के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now