इंदौर, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने राज्य सेवा Examination 2023 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग ने Saturday देर शाम राज्य सेवा Examination 2023 की अंतिम चयन सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. सूची में विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम प्रकाशित किए गए हैं. इनमें अजीत मिश्रा का नाम प्रथम स्थान पर दर्ज है. Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ. आर पंचभाई ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सेवा Examination 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह Examination कुल 229 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें से 197 पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ है. भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 7 पद खाली रह गए हैं.
डॉ. पंचभाई ने बताया कि प्रारंभिक Examination के बाद, मुख्य Examination का आयोजन 11 से 16 मार्च 2024 तक किया गया था. मुख्य Examination का परिणाम 30 दिसंबर 2024 को जारी किया गया. इसके बाद, मुख्य Examination में चयनित उम्मीदवारों के इंटरव्यू 7 जुलाई से 7 अगस्त 2025 के बीच आयोजित किए गए थे, जिसके बाद अब अंतिम परिणाम जारी किया गया है.
Chief Minister डॉ. यादव ने देर रात सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि Madhya Pradesh लोकसेवा आयोग की राज्य सेवा Examination 2023 में चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. योग्यता, समर्पण और संकल्प से आप प्रदेश की प्रगति एवं लोकसेवा के नव सोपान स्थापित करें, यही मंगलकामनाएं हैं. सफलता के लिए आपके अभिभावकों, गुरुजनों व मार्गदर्शकों को भी बधाई.
इस Examination में पन्ना के अजीत मिश्रा ने टॉप किया. वह अभी मैहर में नायब तहसीलदार पद पर पदस्थ हैं. अजीत मिश्रा का परिवार पन्ना जिले से ताल्लुक रखता है. उनके पिता एक शिक्षक हैं और मां गृहिणी हैं. अजीत ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से अनुशासन और मेहनत का संस्कार पाया, वहीं मां से धैर्य और संयम का गुण सीखा. सामान्य परिवार से आने के बावजूद उन्होंने कभी अपने सपनों को सीमित नहीं किया. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.
अजीत मिश्रा का प्रशासनिक सफर साल 2022 में नायब तहसीलदार पद पर चयन के साथ शुरू हुआ. वर्तमान में वे मैहर तहसील में उसी पद पर कार्यरत हैं. अपनी लगन और निरंतर अध्ययन के दम पर उन्होंने Examination की तैयारी जारी रखी और एमपी पीएससी 2023 में राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया.
वहीं, एमपीपीएससी Examination 2023 में सागर के यशपाल स्वर्णकार तीसरी रैंक पर रहे, जबकि दमोह के अभिषेक जैन का चयन डिप्टी कलेक्टर और विदिशा की शिवानी राय का चयन डीएसपी पद के लिए हुआ है. भोपाल के कल्पेश सिंघई का डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हुआ है. वे अभी नगरीय विकास प्राधिकरण में पदस्थ हैं. डिप्टी कलेक्टर की चयन सूची में उनकी 9वीं रैंक है. भोपाल की रहने वाली मुस्कान सोनी का डीएसपी पद पर चयन हुआ है. डीएसपी पदों की सूची में उनकी 6वीं रैंक है. सतना की प्रिया अग्रवाल की 6 वीं रैंक आई है. उनका चयन डिप्टी कलेक्टर पर पर हुआ है.
वहीं, गुना जिले के आरोन की रहने वाली मोनिका धाकड़ ने भी सफलता हासिल की है. मोनिका का चयन डीएसपी पद के लिए हुआ है और खास बात यह है कि उन्होंने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है. उनके पिता शैतान सिंह धाकड़ वर्तमान में पहारुआ पंचायत के सरपंच हैं. मोनिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई राघौगढ़ से करने के बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई इंदौर से पूरी की है.
यह बने डिप्टी कलेक्टर
– अजीत कुमार मिश्रा, भुवनेश चौहान, यशपाल स्वर्णकार, अभिषेक जैन, अनुराग गुर्जर, प्रिया अग्रवाल, अर्पिता राई, सूरज सिंह, कल्पेश सिंघई, अदिति जैन, अंकित, मोना डांगी, आरुषि गुप्ता, नरेंद्र सिंह मेवाड़ा, अक्षांश श्रीवास्तव, पंकज परमार, सिद्धार्थ मेहता, अरुण मालवीय, रानी आहिरवार, रश्मि कुशरे, सीमा बडोले, कृष्णपाल बघेल, शीतल ठाकुर और सोनाली डावर.
(Udaipur Kiran) तोमर






