कोंडागांव, 28 अप्रैल . जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है . थाना धनोरा और साइबर सेल कोंडागांव की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की . पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी, कुछ जुआरी जंगल की ओर भाग निकले . आरोपितों के पास से 10,440 रुपये नकद, ताश की 52 पत्तों की गड्डी, एक त्रिपाल और 6 मोटर साइकिलें जब्त की गई. गिरफ्तार जुआरियों में धनोरा के सूर्यकांत नागे, मनोज गुप्ता, करन नाग, विपिन सेठिया और धमेन्द्र अतकारी शामिल हैं. इसके अलावा सुकबेड़ा के नकलेश कुमार कचलाम, कोनगुड़ के उमेश कुमार नाग और दीपक जैन को भी गिरफ्तार किया गया है . पुलिस सभी आरोपितों के खिलाफ थाना धनोरा में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया . पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए उन्होंने ऐसी अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
/ राकेश पांडे
You may also like
मुख्यमंत्री आज रीवा में करेंगे इंडो-यूरोपियन शैली में निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण
आज जबलपुर और ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
नाम याद रखना...आयुष म्हात्रे के फैन हुए सूर्यकुमार यादव, 17 साल के तूफान के लिए यूं दिल खोलकर रख दिया
भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के आयात पर लगाई पाबंदी, क्या होगा असर
किचन से कॉकरोच की हो जाएगी पर्मानेंट छुट्टी, बस करना होगा ये छोटा सा काम、 〥