फिरोजाबाद, 18 अप्रैल . थाना फरिहा क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक का शव नीम के पेड़ पर लटका मिला है. मृतक अहमदाबाद में सिलाई करता था.पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है.
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव पिलख्तर फतेह निवासी छोटेलाल (45) का शव उसके ही घर में नीम के पेड़ पर लटका मिला है. जैसे ही शव लटका होने की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
परिजनों के अनुसार छोटेलाल अहमदाबाद में रहकर सिलाई का काम करता था. वह होली के त्यौहार पर घर आया था इसके बाद वापस नहीं गया. परिजनों ने बताया कि छोटेलाल शराब पीने का आदी था. जिस कारण शराब के नशे में आए दिन घर में विवाद होता था. वह अपने पीछे दो बेटे और दो बेटी छोड़ गया है.
इस सम्बंध में इंस्पेक्टर गीतम सिंह का कहना है कि घरेलू विवाद में आत्महत्या का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी.
/ कौशल राठौड़
You may also like
15वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव उद्घाटित
राजस्थान : मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर में बस ऑपरेटरों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
BPL Ration Card धारकों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने दी ये नई सौगात
कंबोडिया के अंगकोरवाट में 10वां ओपन एयर सिनेमा विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित
नोएडा : पुलिस ने नष्ट की 18.75 लाख रुपए की 2,500 लीटर अवैध शराब