अशोकनगर,29 सितम्बर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अशोकनगर जिले में कलेक्टर आदित्य सिंह ने Monday को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गौशालाओं के संचालन के संबंध में आयोजित बैठक में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचालित गौशालाओं में बिजली,पानी,शेड तथा भूसे की समुचित व्यवस्था कराई जाएं. गौशाला संचालकों को समय पर बैठक की जानकारी न देने पर प्रभारी उप संचालक डॉ.संजय सिंह कौरव को कारण बताओ सूचना पत्र दिये जाने के निर्देश दिए गए.
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में संचालित गौशालाओं में निर्धारित गौवंशों को रखा जाए. साथ ही निराश्रित गौवंशों को रखे जाने हेतु ग्राम पंचायतों में अस्थाई बाडे की व्यवस्था कराई जाए. गौशालाओं में पशु आंकलन के साथ जनसहयोग से भूसा,चारे की व्यवस्था कराई जाए. उन्होंने गौशालाओं को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में गौशालाओं को अनुदान की राशि प्राप्त होने,गौशालाओं के संचालन तथा गौवंश की संख्या के बारे में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक में उपस्थित गौशाला संचालकों द्वारा दिये गये सुझावों एवं समस्याओं से अवगत कराया गया.
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गौशालाओं की व्यवस्था के लिए निर्धारित फॉर्मेट तैयार कराया जायेगा. इस फॉर्मेट में गौशालावार जानकारी एकत्रित कर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं कार्यवाही की जाएगी.
प्रभारी उप संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र दिये जाने के निर्देश बैठक में विभागीय जानकारी उपलब्ध नही होने,गौशाला संचालकों को समय पर बैठक की जानकारी न देने पर प्रभारी उप संचालक डॉ.संजय सिंह कौरव को कारण बताओ सूचना पत्र दिये जाने के निर्देश दिए गए.
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
Karur stampede: राहुल गांधी ने घटना के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और टीवीके पार्टी के अध्यक्ष विजय से की बात, जाने क्या कहा...
दुर्गापूजा व दशहरा को लेकर मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने किया पैदल गश्त
वीके मल्होत्रा का निधन, कभी पूर्व PM मनमोहन सिंह को हराया था चुनाव, जानिए कैसा रहा उनका राजनीतिक जीवन
Hardik Pandya को लेकर आई बुरी खबर, फाइनल के बाद इस सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज इतनी तय हुई हैं औसत कीमतें