Next Story
Newszop

राजगढ़ः हाई रिस्क एरिया में स्थास्थ्य दल तैनात, पानी का होगा प्रतिदिन परीक्षण

Send Push

राजगढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । खिलचीपुर नगर में पिछले दस दिनों से उल्टी- दस्त, पेट दर्द की शिकायत लेकर आ रहे मरीजों की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया, तुरंत मरीजों का उपचार करते हुए नगर का सर्वे करने का शुरु किया गया था। नगर में शनिवार को एक संयुक्त बैठक रखी गई, जिसमें सीएमएचओ डाॅ. शोभा पटेल, सिविल सर्जन डाॅ.नितिन पटेल, तहसीलदार सोनू गुप्ता, जिला महामारी नियंत्रक डाॅ.महेन्द्रपाल सिंह, सीबीएमओ डाॅ.धर्मराज पच्चीसिया, बीपीएम रामबाबू दांगी और महिला विकास अधिकारी शामिल रहे। बैठक में नगर के वार्ड क्रमांक 4,5 सोमवारिया और कालाजी बड़ली हाई रिस्क एरिया में दो स्वास्थ्य दलों को तैनात किया गया।

इन दलों में आरबीएसके डाॅक्टर के साथ एएनएम और सीएचओ को लगाया गया है। वहीं स्वास्थ्य दलों की संख्या बढ़ाकर 75 कर दी गई है। जिसमें प्रत्येक वार्ड के प्रभारी, एएनएम, सीएचओ, आशा सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को मिलाकर एक वार्ड का दल बनाया गया है। नगर के समस्त जलस्त्रोतों सहित नगरपालिका द्वारा किए जा रहे पानी का प्रतिदिन सेंपल लेकर परीक्षण किया जाएगा साथ ही प्रतिदिन क्लोरीकेशन की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। नगरवासियों को जागरुक करने के लिए नगरपालिका वाहनों से जागरुकता संदेश सुनाया जा रहा है। सीएमएचओ ने अस्पताल में सभी आवश्यक दवाईयों की शत प्रतिशत उपलब्धता के लिए स्टोरप्रभारी को निर्देशित किया है वहीं अस्पताल में 24 घंटे ड्यूटी के लिए चिकित्सक व स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now