–मिर्जापुर एवं प्रयागराज जंक्शन पर अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ चला अभियान
प्रयागराज, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडल रेल प्रबन्धक, प्रयागराज के नेतृत्व में रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मंडल अवैध वेंडरों, गंदगी फैलाने वालों, टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों व गाड़ियों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलता रहता है। जिसके अंतर्गत आज मिर्जापुर में 16 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के दिशा निर्देशन एवं सहायक वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग दिनेश कुमार के नेतृत्व में मिर्जापुर स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों एवं अनाधिकृत वेंडरों के विरूद्ध औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। मिर्जापुर स्टेशन पर कई खानपान स्टॉलों के बाहर पाये गए फ्रिज एवं अन्य सामग्री को तत्काल हटवाया गया एवं जुर्माना लगाने की अनुशंसा की गई। इस निरीक्षण के दौरान बिना टोकन खाद्य सामग्री बेचने वाले 16 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया। इन अवैध वेंडरों को अग्रिम कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर के सुपुर्द कर दिया गया।
इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर भी अवैध वेंडरों, गंदगी फैलाने वालों, टिकट रहित और अनियमित यात्रा के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें दो बिना टिकट यात्रियों एवं प्लेटफार्म 4-5 पर अनबुक्ड लगेज को पकड़कर 1490 का जुर्माना लगाया गया।
पीआरओ ने बताया कि प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में इस तरह के अभियान पूरे मण्डल में निरंतर चलाये जाएंगे। मिर्जापुर स्टेशन पर चलाये गए अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ल एवं वाणिज्य निरीक्षक शंभू की टीम ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर कार्य किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता, 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म, तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे '
घुटनो से आती है टक टक की आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत '
अगर आपने 30 दिन तक नहीं पी चाय, तो शरीर खुद बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर '