Next Story
Newszop

धान की फसल में उस्का कीट प्रकोप, किसान परेशान

Send Push

धमतरी, 10 अप्रैल . धमतरी जिले नगरी ब्लाक में धान फसल में तना छेदक की बीमारी फैल गई है, इससे किसान चिंतित हैं. छत्तीसगढ़ी बोलचाल में इसे उस्का के नाम से जाना जाता है. हजारों रुपये की कीटनाशक के प्रयोग के बाद धान की फसल में यह कीट प्रकोप फैलता जा रहा है. कृषि विभाग से पर्याप्त जानकारी नहीं मिलने के कारण मजबूरन कृषि दवा बेचने वालों दुकानदारों के बताए अनुसार कीटनाशकों का प्रयोग कर रहे हैं. इसके बाद भी, फसल में कीट प्रकोप फैलता ही जा रहा है.

ग्राम फरसियां के नयापारा निवासी किसान लोमस नेताम और पारिवारिक सदस्यों द्वारा लगभग 12 से 13 एकड़ कृषि भूमि में धान कि फसल लगाई गई है धान में बालियां भी आ गई हैं. अब उस्का याने तनाछेदक कीट प्रकोप फैलता जा रहा है. हजारों रुपये के कीटनाशकों का प्रयोग के बाद भी कीट प्रकोप फैलता जा रहा है. गांव के सरपंच केशव टेकाम, कोमल नेताम, लोमस नेताम को कीट प्रकोप कि वजह धान की काम पैदावार कि चिंता सताने लगी है. धान कि बालियां खोखली और साफ होती जा रही है, कीट धान के पौधों के नीचे, तने को अंदर से खा रहे हैं, जिससे तना सूखता जा रहा है, जिससे धान के उत्पादन काफी कम होने की चिंता किसानों को सताने लगी है. किसानों ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी कभी नहीं आते, ना ही कीट प्रकोप से बचाव के लिए आवश्यक उपाय बताते हैं. मजबूरी में किसान कृषि दवा बेचने वाले दुकानदारों द्वारा जो भी महंगी कीटनाशक दवा थमा देते हैं इसका प्रयोग करना पड़ता है.किसान लोमस नेताम ने गुरुवार काे चर्चा में बताया कि कृषि विभाग के कर्मचारी नहीं आते, न ही किसी तरह की कीट प्रकोप या फसल में होने वाली अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी देते. कृषि दवा विक्रेताओं द्वारा दिए गए हजारों रुपए की महंगी दवाइयां का छिड़काव करने के बाद भी कीट प्रकोप फैलता जा रहा है. ग्राम सरपंच केशव टेकाम- तेज गर्मी की वजह से खेतों में पानी तेजी से सूखता जा रहा है जिसकी वजह से तना छेदक कीट प्रकोप फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. कृषि विभाग के अधिकारियों को बचाव के उचित उपचार बताना चाहिए.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now