नाहन, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के अंतर्गत आने वाले उपमंडल संगड़ाह की खड़चियॉ से सियूं ,कॉडुवा ,कुन्टी वाला को जोड़ने वाली लिक रोड मूसला धार बारिश के चलते भूस्खलन हो गया, जिससे सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर मलबा और गीली मिट्टी जमा होने के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी दौरान नागेन्द्र सिंह कमल की एक ऑल्टो 800 कार (HP 79 0818) इस क्षतिग्रस्त सड़क पर फंस गई। स्थिति बेहद संवेदनशील थी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने साहस और एकता का परिचय देते हुए मलबे और कीचड़ से जूझते हुए कार को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
स्थानीय विजय कुमार ने बताया कि यह गाड़ी क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग में फस गयी थी जिसपर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से सड़क को ठीक करके उसे सुरक्षित निकाल दिया। कार चालक मनेंद्र ने बतायाकि कच्ची व गीली मिटटी होने के कारण कार निकालना बहुत कठिन कार्य था मगर क्षेत्र के युवाओं ने आगे बढ़कर उनकी मदद की और कार को बाहर निकाला।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
क्या वो घर अब भी चीखता है? 2008 की वो खौफनाक रात जब एक बेटी ने पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काट डाला!
दिल्ली: पुलिस आयुक्त ने कांस्टेबल करतार सिंह को बिना बारी के दिया प्रमोशन
ओडिशा विश्व स्तरीय सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध: सीएम माझी
दिल्ली: नशे में थार चालक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
महिला वनडे विश्व कप : 17 साल की कराबो मेसो को दक्षिण अफ्रीकी टीम में मिली जगह