-दो सीएमओ के बीच बुधवार को हुआ विवाद, गुरुवार को भी रहा जारी
कानपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । कानपुर सीएमओ पद को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को हाईकोर्ट का आदेश लेकर पहुंचे निलंबित सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी बतौर सीएमओ ज्वॉइन कर लिया और अगले दिन गुरुवार को वह अपने तय समय पर ऑफिस पहुंचे। तो वहीं वर्तमान सीएमओ डॉ. उदय नाथ ने शासन के आदेश पर एक पत्र जारी कर दिया। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग संबधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि निलबिंत सीएमओ का कोई भी आदेश न माने और ना ही उनसे किसी भी आवश्यक दस्तावेजों और फाइलों में कोई हस्ताक्षर कराएं। जबकि डॉ. हरिदत्त नेमी ने पूरे स्टाफ के साथ बैठक करते हुए कहा कि मेरे पास न्यायलय का आदेश है इसलिए वर्तमान में कानपुर सीएमओ मैं ही हूं।
जनपद में बुधवार को दो सीएमओ के बीच कुर्सी को लेकर हुआ विवाद गुरुवार को भी जारी रहा। जहां एक ओर निलंबित सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी ने न्यायालय का आर्डर दिखाते हुए बुधवार को सीएमओ की कुर्सी पर कब्जा कर लिया तो वहीं फौरन ऑफिस के बाहर लगे वर्तमान सीएमओ उदयनाथ के नेम प्लेट हटवाकर अपनी नेम प्लेट लगवा ली। बुधवार को दिनभर डा. हरिदत्त नेमी बतौर सीएमओ कार्यालय में काम किये और दूसरे दिन गुरुवार को भी डॉ. हरिदत्त नेमी सीधा सीएमओ कार्यालय तय समय पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कर्मचारियों के साथ बैठक करी। इस दौरान शासन द्वारा तैनात सीएमओ डॉ. उदयनाथ सीएचसी का दौरा कर रहे थे।
दोपहर होने तक डॉ. उदय नाथ ने शासन के आदेश पर सोशल मीडिया के जरिए एक पत्र जारी किया। जिसमें उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि कानपुर का वर्तमान सीएमओ मैं खुद हूं इसलिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी केवल मेरा आदेश मानेंगे। किसी भी आवश्यक दस्तावेजों पर डॉ. नेमी के हस्ताक्षर न लें।
दोनों सीएमओ के बीच हो रहे विवाद पर अस्पताल में आने वाले मरीज और तीमारदार काफी हैरान और परेशान दिखाई दिए। किसी को समझ में यह नहीं आ रहा था कि आवश्यक दस्तावेजों पर किसके हस्ताक्षर लिए जाएं। कुछ यही हाल सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारियों का भी रहा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप