गोरखपुर, 5 अप्रैल . वासंतिक (चैत्र) नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात गोरखनाथ मंदिर स्थित शक्तिपीठ में विधि विधान से मां महागौरी की पूजा अर्चना की. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीठ की परंपरा के अनुसार हवन व आरती के साथ मुख्यमंत्री ने अनुष्ठान पूर्ण किया और मां जगतजननी से प्रदेशवासियों के मंगल की प्रार्थना की. रविवार सुबह नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की आराधना के बाद मुख्यमंत्री देवी स्वरूपा कन्याओं का पांव पखारकर उनका पूजन करेंगे और उन्हें भोजन कराने के साथ दक्षिणा व उपहार प्रदान करेंगे. कन्या पूजन के साथ सीएम बटुक भैरव पूजन भी करेंगे.
चैत्र नवरात्र के पहले ही दिन से गोरखनाथ मंदिर में देवी आदिशक्ति भगवती के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना का क्रम जारी है. शनिवार को गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र की अष्टमी तिथि पर रात में मां महागौरी की विधि विधान से आराधना की. इसके बाद उन्होंने गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार अष्टमी का हवन किया. आरती व प्रसाद वितरण के साथ महाष्टमी की आराधना पूर्ण हुई. आनुष्ठानिक कार्य गोरक्षपीठ के पुरोहितों व आचार्यों के साथ वेदपाठी विद्यार्थियों ने सम्पन्न कराया. इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ समेत कई साधु-संत उपस्थित रहे.
नशा के खिलाफ जागरूकता वाहनों को रवाना करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर से नशा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये जागरूकता वाहन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से चलाए जाएंगे.
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
शहर भर में धूमधाम से मनाया गया राम प्राकट्योत्सव
BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी: कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला नया प्लान लॉन्च ⁃⁃
भगवान राम लक्ष्मण, सीता, हनुमान के साथ निकले नगर भ्रमण पर
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले हनुमानगढ़ में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे दो मंत्री
अरुणेश शाही के घर पहुंचे मुख्यमंत्री, दिवंगत मां को दी श्रद्धांजलि