रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से जुड़े मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में सुनवाई 27 अगस्त निर्धारित की है। बुधवार को मामले में रांची के एमपी-एमएलए मामले की विशेष अदालत में सुनवाई की तारीख निर्धारित थी, लेकिन कोर्ट नहीं बैठने के कारण सुनवाई टल गई। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 27 अगस्त निर्धारित की है। राहुल गांधी पर 6 जुलाई 2024 को आरोप तय किया गया था। शिकायतकर्ता को अदालत में सबूत प्रस्तुत करना है। आरोप तय होने के बाद शिकायतकर्ता को सबूत प्रस्तुत करने का निर्देश अदालत ने दे रखा है।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय से राहुल गांधी को इस मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट प्राप्त है। मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर लालपुर थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने सिविल कोर्ट रांची में 23 अप्रैल 2019 में शिकायतवाद (केस संख्या 1993/19) दर्ज कराया था।
शिकायतकर्ता ने याचिका में कहा है कि राहुल गांधी की इस टिप्पणी से पूरे मोदी समाज का अपमान है। इस टिप्पणी से मोदी समाज आहत है। इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। संबोधन में राहुल ने कहा था कि मोदी नाम वाले सभी चोर होते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
आप की उम्र 15 से 35 साल के बिचˈ है तो ज़रूर पढ़ें ये पोस्ट वरना भविष्य में पड़ सकता है पछताना
Mahindra BE6 का खास 'बैटमैन एडिशन' लॉन्च, सिर्फ 300 लोग ही खरीद पाएंगे SUV
महावतार नरसिंह: बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म
उत्तराखंडः कांग्रेस ने BJP पर वोट देने से रोकने के लिए पंचायत सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया
चलती ट्रेन में महिला की चीख से मचा हड़कंप, जानें क्या हुआ