गाजियाबाद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गाजियाबाद के खोड़ा काॅलोनी में नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर हत्या कर दी।
रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर आराेपित पति काे गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने रविवार काे बताया कि थाना क्षेत्र खोड़ा में एक महिला का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े हाेने की सूचना मिली थी। इस पर थाना खोड़ा पुलिस माैके पर पहुंची और मृतक महिला संत कुमारी (35) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी ने बताया कि पिता चंद्रपाल के मुताबिक, दामाद अर्जुन का बेटी (पत्नी) संत कुमारी के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी। बीते साल करवा चौथ के दौरान भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेज दिया था। इसके बाद भी दोनों के बीच कलह जारी रही और शनिवार की रात में दामाद अर्जुन ने झगड़े के बाद बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के बाद भागे दामाद काे गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।
—————-
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
क्या आप ट्रेन` के पीछे लिखे इस 'X के अर्थ को जानते हैं
राज्यस्तरीय शालेय भारोत्तोलन एवं फेंसिंग प्रतियोगिता का समापन
रामगढ़ में जेवर दुकान में दिनदहाड़े लूट, एक देसी कट्टा छोड़ भागे अपराधी
घुटनों में दर्द` है? नहीं बचे चलने लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस
Hyundai ने दी बड़ी खुशखबरी! आपकी पसंदीदा Creta, Venue और i20 हुईं सस्ती