मीरजापुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार काे अन्तरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरोह के चार आराेपिताें को गिरफ्तार किया है।उनके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
थानेदार ने बताया कि सखौरा इलाके में कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ घेराबंदी करते हुए चार आराेपिताें काे
गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपिताें की पहचान आकाश शर्मा पुत्र केदारनाथ शर्मा निवासी फतहां, विजय यादव उर्फ नन्ही पुत्र सुशील यादव निवासी सखौरा, सौरभ साहनी पुत्र अमृत लाल साहनी निवासी भटौली, थाना कोतवाली देहात व विशाल विश्वकर्मा पुत्र गुलाब विश्वकर्मा निवासी सखौरा के रूप में हुई हैं। इनके कब्जे से बिना नम्बर प्लेट की छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। साथ ही आराेपित विशाल विश्वकर्मा के पास से एक तमंचा (315 बोर) व एक जिंदा कारतूस भी मिला है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह चलाते हैं, जो अलग-अलग जगहों से मौका देखकर बाइक चोरी करते हैं। चोरी के बाद नंबर प्लेट हटाकर बाइक को छिपा देते थे ताकि किसी को शक न हो। कुछ बाइकों का खुद उपयोग करते हैं और बाकी को बेचने की फिराक में थे, तभी आज पुलिस ने धर दबोचा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
भारत में बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ Acer Iconia Tab IM11, खरीदने से पहले जानें कीमत और सभी फीचर्स
अगर आप भी चलाते हैं Electric Scooter, तो जरूर रखें इन खास बातों का ध्यान, बिना कुछ किए ही बढ़ जाएगी Range
तीन साल बाद फिर सख्ती: नो पार्किंग जोन से उठेंगी गाड़ियां, 10 दिन में शुरू होगा अभियान
शेखपुरा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने मजदूर को कुचला, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, ट्रक में लगाई आग
अंकज्योतिष के अनुसार 11 जुलाई का दिन किसके लिए रहेगा लकी? जानिए सभी मूलांक वालों के लिए शुक्रवार का भविष्यफल