कठुआ, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हुए कठुआ पुलिस ने राजबाग थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कोटपून्नू में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा सौदागरों की लगभग ₹1.06 करोड़ की संपत्ति को अटैच कर दिया है और एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों, जिनकी पहचान लियाकत अली पुत्र शरीफ मोहम्मद, गागू दीन पुत्र शरीफ मोहम्मद, शाम दीन पुत्र शरीफ मोहम्मद तीनों निवासी कोटपुन्नु के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ धीरज कटोच ने बताया कि कठुआ पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन नशा सौदागरों की लगभग ₹1.06 करोड़ की संपत्ति को अटैच कर दिया है और एक ट्रैक्टर नंबर पीबी54एच-9820 को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि यह कदम नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक अहम प्रयास है। कठुआ पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और यह अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा। इस कार्रवाई के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में नशे के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
यौन संतुष्टि के नाम पर ऐसा जोखिम! दिल्ली की युवती ने प्राइवेट पार्ट में अंदर ली बोतल, अंदर ही फंस गई
राजस्थान के इस जिले को मिली बड़ी सौगात! करोड़ों की लागत से बनेगी सड़क, ग्रामीण संपर्क को मिलेगा बूस्ट
मुहर्रम मनाने वालों से जुलूस की पवित्रता बनाए रखने का आग्रह
आईटीआर भरने वालों की संख्या में वृद्धि को पुरी ने बताया देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का प्रतीक
सेल ने वैश्विक उपस्थिति को मजबूत बनाने के लिए दुबई में खोला प्रतिनिधि कार्यालय