गोपेश्वर, 23 जून (Udaipur Kiran) । भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भाजपा कार्यालय में बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय करपवाण ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसार मुखर्जी का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा है। स्वतंत्र भारत की प्रथम सरकार में कैबिनेट मंत्री रहने के बावजूद उन्होंने सत्ता का मोह छोड़ कर सरकार से इस्तीफा देकर एक देश एक विधान का सिद्धांत लेकर जन संघ की स्थापना कर देश को नया राजनीतिक विकल्प दिया।
उन्होंने कहा कि डा. मुखर्जी ने जम्मू और कश्मीर में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया। जिसके कारण उन्हें हिरासत में ले लिया गया और 1953 में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। कार्यक्रम ने जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जीवन त्याग, संघर्ष, समाज सचेतक की प्रतिमूर्ति है।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक पंत, वीरेंद्र रावत, यशवंत बिष्ट, बल्लभ थपलियाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नंदन बिष्ट, महिला मोर्चा दीपा पंवार, दीप्ति कोठियाल, विश्वसरी देवी, विमला देवी, सीमा, कार्यालय प्रभारी विनोद कनवासी आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर पोखरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर मंडल अध्यक्ष अमर सिंह के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
नगर मंडल अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने त्याग राष्ट्रसेवा व राजनीतिक मूल्यों को स्थापित किया। उन्होंने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के विभाजन के कट्टर विरोधी थे। उनका मानना था कि सांस्कृतिक रूप से भारत एक है और इसे विभाजित नहीं किया जाना चाहिए। वे एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के पक्षधर थे, जो अपनी सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा कर सके। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, महामंत्री प्रदीप चौहान, रमेश चौधरी, जितेन्द्र सती, दिनेश नेगी, दिगपाल नेगी, पुष्पा चौधरी आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
UNESCO की लिस्ट में शामिल हुआ शिवाजी महाराज का ऐतिहासिक किला, उपलब्धि के बाद राज ठाकरे ने फडणवीस सरकार को दी ये नसीहत
Kieron Pollard ने रचा इतिहास, MLC 2025 के क्वालीफायर-2 में धमाल मचाकर तोड़ा Alex Hales का बड़ा रिकॉर्ड
पीएम मोदी का विजन भारत के लिए वरदान है : शिवराज सिंह चौहान
एमआरपीएल में जहरीली गैस रिसाव से 2 कर्मचारियों की मौत, 1 की हालत गंभीर
VIDEO: लॉर्ड्स की बालकनी में ठहाके लगाते नजर आए पंत और गंभीर, वीडियो हो रहा है वायरल