फरीदाबाद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में भाजपा ने बुधवार को जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की सूची जारी कर दी है। फरीदाबाद जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल और बल्लभगढ़ जिला अध्यक्ष सोहन पाल छोकर ने अलग-अलग लिस्ट जारी की है। फरीदाबाद में 23 और बल्लभगढ़ में 22 पदों पर नियुक्ति की गई है। फरीदाबाद में पांच जिला उपाध्यक्ष बनाए हैं। इनमें हरेन्द्र भड़ाना, गोल्डी आरोड़ा, मुकेश शर्मा , विक्रम अरूआ, भारती भाकुनी , सीमा भारद्ववाज, धर्मवीर भड़ाना शामिल हैं। जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि सभी पदाधिकारियों का चयन चुनाव से किया गया है। बीजेपी हमेशा मेहनत करने वाले कार्यकर्ता को ऊपर रखती है। इस सूची में वो सभी लोग हैं जो पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते आ रहे हैं। उधर बल्लभगढ़ में भाजपा ने पहली बार जिला अध्यक्ष बनाया है। जिसके बाद संगठन को मजबूत करने के लिए इस बार पांच उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जो शहर के अलावा देहात में काम करेंगे। जिन लोगों को उपाध्यक्ष बनाया गया है, उनमें मान सिंह, सुनीता बघेल, लखमी चंद, स्वराज सिंह, कुलबीर देशवाल , झम्मन लाल शर्मा के नाम शामिल हैं। इन नामों के अलावा बीजेपी ने बल्लभगढ़ मे 2 महामंत्री और 6 जिला मंत्री बनाए है। इसके अलावा जिला कोषाध्यक्ष, कार्यालय सचिव, प्रवक्ता , आईटी प्रमुख, सोशल मीडिया, मीडिया, के अलावा मन की बात प्रमुख के पद पर नियुक्ति की गई हैं।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग
कानपुर आईआईटी के साथी प्लेटफार्म ने दादरा और दमन तक बनाई पहुंच : मणींद्र अग्रवाल
डीएलएड के दो सत्रों में 69,509 छात्राध्यापक फेल
छेदीलाल पार्क का होगा कायाकल्प, बनेगा अत्याधुनिक वॉकिंग ट्रैक और ओपन जिम
आपकी आदतें जो समय से पहले बना रही हैं आपको बूढ़ा