धमतरी, 21 जून (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के अवसर पर जिला जेल धमतरी में 21 जून को एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग चिकित्सक डाॅ रेवती नेताम ने जेल में परिरुद्ध 253 बंदियों को योग कराया।
महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छ ग रायपुर की पहल पर प्रभारी जेल अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर रीता यादव के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी के निर्देश पर शनिवार को 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला जेल परिसर में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग के थीम पर आयोजित किया गया था। जिसमें शासकीय आयुष पालीक्लीनिक धमतरी की योग चिकित्सक डा रेवती नेताम एवं योग सहायिका सृष्टि मगर द्वारा जेल में परिरूद्ध 253 बंदियों को योग कराकर इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ, मानसिक तनाव एवं अवसाद से मुक्त रहने के उपाय बताएं। यह शिविर सुबह छह से सात बजे तक आयोजित किया गया।
इस योग शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी की सचिव नेहा उसेंडी ने बंदियों के साथ योगासन किया। बंदियों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। और योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी। बंदियों का उत्साहवर्धन करते हुए सहायक जेल अधीक्षक एन के डहरिया ने भी योगाभ्यास किया। इन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। योग करने से शरीर तंदुरुस्त रहता है। इस योग शिविर में शिक्षक दानी लाल साहू, फार्मासिस्ट लीलाराम साहू, मुख्य प्रहरी दिनेश कुमार गजेंद्र, प्रहरी निरंजन रात्रे, सत्यनारायण साहू, उमेश कुमार पुरेना सहित जेल के अन्य कर्मचारी और परिरुद्ध बंदियों ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मप्र : खरगोन जिले की हेमलता ने माहेश्वरी साड़ियों से देश में बनाई अपनी पहचान
लॉर्ड्स की ढलान पर नई टीम इंडिया की चढ़ाई, बुमराह की वापसी से कितना होगा फ़ायदा
बिहार के वोटर 1 सितंबर तक दे सकते हैं दस्तावेज, जानिए वोटर लिस्ट में कब जुड़ेगा नए मतदाताओं का नाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण
ट्रंप ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, कार्नी सरकार को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी, क्या शुरू होगी ट्रेड वॉर?