वॉशिंगटन, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने जानकारी दी है कि अटलांटिक महासागर में उठा सीजन का पहला तूफान ‘एरिन’ अब कैटेगरी-4 हरिकेन में बदल चुका है और लगातार अधिक ताकतवर होता जा रहा है।
वर्तमान में यह तूफान एंग्विला से करीब 193 किलोमीटर (120 मील) उत्तर-पूर्व में स्थित है। इसकी अधिकतम स्थायी हवाओं की रफ्तार 233 किलोमीटर प्रति घंटा (145 मील प्रति घंटा) तक पहुंच चुकी है, जो इसे अत्यधिक ख़तरनाक श्रेणी में लाती है।
एनएचसी ने चेतावनी दी है कि इस तूफान से उठी समुद्री लहरें सप्ताहांत तक नॉर्दर्न लीवर्ड आइलैंड्स, वर्जिन आइलैंड्स, प्यूर्टो रिको, हिस्पानियोला और तुर्क्स एवं कैकोस द्वीपों को प्रभावित करेंगी। आने वाले दिनों में इन लहरों का असर बहामास, बरमूडा और अमेरिका के पूर्वी तट तक पहुंचने की आशंका है।
इसके अलावा, तूफान के चलते भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है, जो रविवार तक उत्तरी लीवर्ड आइलैंड्स, वर्जिन आइलैंड्स और प्यूर्टो रिको में देखने को मिल सकती है।
एनएचसी के विशेषज्ञों का कहना है कि यदि तूफान की रफ्तार और ताकत यूं ही बढ़ती रही, तो तटीय इलाकों में तेज हवाएं, समुद्र में ऊंची लहरें और भारी वर्षा व्यापक जनजीवन को प्रभावित कर सकती हैं।
प्रशासन ने स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने और संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
इस फल के बीजो को बकरी के दूध में मिलाकरˈ लगाने से गंजो के सिर पर बाल उग जाते है बहुत ही अद्भुत प्रभावी उपाय है आजमाएँ जरूर
दुनिया की 99.999% आबादी जहरीली हवा में सांस ले रही है: अध्ययन
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा SBI समेतˈ इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन पर लगाˈ डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
बारिश में पानी के साथ कूलर चलाना कितना है खतरनाक? ज्यादातर यूजर्स को नहीं है जानकारी