कानपुर, 04 अप्रैल . नवाबगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक खिलौने की दुकान में शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इस आग से निकलने वाले धुएं से दम घुटकर दुकान के ऊपर रहने वाले मकान मालिक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि रविवार काे बताया कि नवाबगंज कस्बा स्थित जयप्रकाश गुप्ता (80) की मकान के ग्राउंड फ्लोर पर खिलौने की दुकान है. बीती देर रात करीब 3:30 बजे दुकान में आग लग गई. आग का धुआं पूरे मकान में फैल गया. चीख पुकार सुनकर इलाकाई लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घर में रहने वाले सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस बीच आग के धुएं में फंसे बुजुर्ग जयप्रकाश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि मकान के ग्राउंड फ्लोर में खिलौनों की दुकान में आग लगी थी. दुकान के ऊपर बने घर में बाकी सदस्य रहते थे. अत्यधिक धुआं उठने की वजह से बुजुर्ग का दम घुटने से मौत हो गई है. जबकि बाकी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.
————-
/ रोहित कश्यप
You may also like
आतंकी हमले का करारा जवाब दे केंद्र सरकार, समाजवादी लोग साथ : धर्मेंद्र यादव
केकेआर बनाम आरआर: 6,6,6…आंद्रे रसेल का बल्ला चला! राजस्थान रॉयल्स ने दिया 206 रनों का लक्ष्य
विज्ञान और नवाचार पर पीएम मोदी के फोकस ने देश को दी नई दिशा : प्रो. अजय सूद (लीड-1)
सीआरपीएफ समाचार: पाकिस्तानी लड़की से शादी; केंद्रीय पुलिस बल के जवान संकट में
इस उपाय से सफ़ेद दाढ़ी और मूंछ जड़ से काले हो जाएँगे, इस उपाय को अपनाएँ और सफ़ेद दाढ़ी और मूंछ से छुटकारा पाएं 〥