बोकारो, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्टील प्लांट में काम करने वाले अनुज कुमार शर्मा (34) का शव मंगलवार की सुबह सेक्टर-9-सी की एक झोपड़ी में फंदे से लटका हुआ मिला।
वह बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था। जब सुबह काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार के सदस्य परेशान हो गए। दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने अंदर देखा और अनुज का शव फंदे से लटका हुआ पाया। मृतक के भांजे ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। कुछ दिन पहले ही वह अपने बच्चों और पत्नी को ससुराल छोड़कर आए थे।
सूचना मिलने पर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सब-इंस्पेक्टर सहदेव कुमार साव ने बताया कि पहली नज़र में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
सजने धजने ब्यूटी पार्लर आई मां-बेटी करवाया 48` हजार का मेकअप बिल देने की बारी आई तो कर गयी काण्ड तगड़ा
बिजली बिल में भारी राहत! अब अपनी पसंद की बिजली कंपनी चुनने की आजादी
'प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा', अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं की 'नो-एंट्री' पर बोले मौलाना अरशद मदनी
'आपने पदक नहीं, हमारा दिल जीता है', पैरा एथलीटों की ऐतिहासिक सफलता पर बोले डॉ. मनसुख मंडाविया
अचानक चेहरा टेढ़ा होना है फेस स्ट्रोक का संकेत, जानें आयुर्वेदिक उपाय