मीरजापुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सन्तनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर चौराहा स्थित अम्बेडकर पार्क में गुरुवार रात उस समय हलचल मच गई जब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, हालांकि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सन्तनगर थाना पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन की ओर से अम्बेडकर पार्क में तत्काल नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है। मौके पर कानून-व्यवस्था सामान्य है तथा शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है। पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करना भारत की बड़ी जीत: रक्षा विशेषज्ञ
गाजियाबाद: केएफसी आउटलेट बंद कराने पर पुलिस ने 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
Vivo X300 Pro 5G की पहली झलक आई सामने, कैमरा और बैटरी में सबको छोड़ेगा पीछे!
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान˚
सोनीपत: अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान से ट्रैफिक को राहत