Next Story
Newszop

सिख समाज ने गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी पर की चर्चा

Send Push

हरिद्वार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया में सिक्ख समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति के साथ धर्मनगरी के गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों ने गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी पर चर्चा की और मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण गुरुद्वारा नहीं बनने दे रहे। धरने वाले स्थल को गुरुद्वारा बताया जा रहा है, जिससे संगत में गलत संदेश जा रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गाज ने भी अपने दौरे के दौरान गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी धरना स्थल पर जाकर गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी बोर्ड को हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन उनके आदेश को भी कुछ लोग नहीं मान रहे।

बाबा पंडत ने कहा कि समाज के ही कुछ लोगों द्वारा धरने को गलत दिशा में ले जाया जा रहा है। जो कमेटी बनी हुई है उसके चुनाव नहीं होने से संगत में रोष है। नई कार्यकारिणी नहीं होने से गुरुद्वारे के लिए मुहीम को दिशा नहीं मिल रही। जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी के मूल स्थान की मांग कर चुनाव लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बैठक में अनूप सिंह सिद्धू, लाहौरी सिंह, जगजीत सिंह, उज्जल सिंह सेठी, हरभजन सिंह, सतपाल सिंह, हरमोहन सिंह, जसकरण सिंह, कुलवंत सिंह, एमएस चावला, गुरकीरण सिंह आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now