हरिद्वार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया में सिक्ख समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति के साथ धर्मनगरी के गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों ने गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी पर चर्चा की और मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण गुरुद्वारा नहीं बनने दे रहे। धरने वाले स्थल को गुरुद्वारा बताया जा रहा है, जिससे संगत में गलत संदेश जा रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गाज ने भी अपने दौरे के दौरान गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी धरना स्थल पर जाकर गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी बोर्ड को हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन उनके आदेश को भी कुछ लोग नहीं मान रहे।
बाबा पंडत ने कहा कि समाज के ही कुछ लोगों द्वारा धरने को गलत दिशा में ले जाया जा रहा है। जो कमेटी बनी हुई है उसके चुनाव नहीं होने से संगत में रोष है। नई कार्यकारिणी नहीं होने से गुरुद्वारे के लिए मुहीम को दिशा नहीं मिल रही। जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी के मूल स्थान की मांग कर चुनाव लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बैठक में अनूप सिंह सिद्धू, लाहौरी सिंह, जगजीत सिंह, उज्जल सिंह सेठी, हरभजन सिंह, सतपाल सिंह, हरमोहन सिंह, जसकरण सिंह, कुलवंत सिंह, एमएस चावला, गुरकीरण सिंह आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ओडिशा : बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त पर हमला अस्वीकार्य, दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई- अशोक चंद्र पांडा
डिजिटल इंडिया के 10 साल : भाजपा ने गिनाईं उपलब्धियां, कांग्रेस पर साधा निशाना
चार साल पहले इस स्टॉक का भाव 20 रुपए था, फिर लगाया 1099 का हाई, अब कॉर्पोरेट एक्शन की तैयारी
गैंगरेप के दोषी लाला और रॉकी को बीस साल की सजा
जीएसटी घोटाला के आरोपित अमित गुप्ता की जमानत पर ईडी कोर्ट में हुई सुनवाई