प्रयागराज, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास में बहादुरगंज स्थिति मनोकामनापूर्ति मंदिर में पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को वैदिक मंत्रों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भगवान भोलेनाथ का विधिवत रुद्राभिषेक पूजन किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं व्यापारियों एवं वैश्य समाज के नेता नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम के तहत शनिवार दोपहर बाबा भोलेनाथ नाथ के सबसे प्रिय श्रावण मास में बहादुरगंज स्थित मनोकामनापूर्ति मंदिर में विद्वान पंडित आचार्यों के मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से रुद्राभिषेक पूजन किया। इस दौरान उनके धर्मपत्नी पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता एवं परिवार के अन्य सदस्य और उनके चाहने वाले लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि 12 जुलाई 2010 को मंत्री नन्दी पर जानलेवा हमला हुआ था। ऐसे प्राणघातक हमले के बाद नया जीवन मिलने पर ईश्वर की कृपा से मंत्री नन्दी ने जनसेवा का फैसला लिया। जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर रहें हैं। इस अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल अध्यक्ष राणा चावला, महामंत्री सोहेल अहमद, महिला जिला अध्यक्ष अवंतिका टंडन , महामंत्री पल्लवी अरोड़ा , अम्बरीष खुराना , महमूद अहमद खान , गुरुचरण अरोरा , शानू यादव , अनूप केसरवानी , मो. अकरम, शगुन , मनोज केसरवानी , केवल कृष्ण खुराना , लता उपाध्याय , रमा अग्रवाल , प्रदीप सचदेव , युवा महामंत्री शुभम केसरवानी आदि व्यापारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज, साइबर एक्सपर्ट ने लिया संकल्प
इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव
इंडी अलायंस घमंडियों का गठबंधन है : अजय आलोक
विंबलडन 2025 : ब्रिटेन के कैश-ग्लासपूल की जोड़ी ने जीता पुरुष युगल का खिताब
राजस्थान: बूंदी चिकित्सा विभाग को मिली 'सौर' ऊर्जा की सौगात, बिजली कटौती से मिलेगी राहत