बलरामपुर, 16 अप्रैल . बलरामपुर पुलिस जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले के राजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने उनके पास से 2.50 लाख रुपये की नशीली इंजेक्शन भी बरामद की है.
पुलिस के द्वारा देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मंगलवार को मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि बलरामपुर जिले के ग्राम कर्रा निवासी सुनील जायसवाल (45 वर्ष) और झारखंड के गढ़वा जिले से पानपति (21 वर्ष) नशीली इंजेक्शन की बिक्री करने के लिए राजपुर आ रहे है. राजपुर पुलिस ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी.
जिसके बाद राजपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह एक टीम तैयार कर आरोपितों को पकड़ने के लिए रवाना हुई. जिसके बाद घेराबंदी कर सुनील जायसवाल और पानपति को पकड़ा गया और तलाशी ली गई. दोनों के कब्जे से कुल 300 नशीली इंजेक्शन बरामद किया गया. जिसकी कुल कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है.
आरोपित सुनील जायसवाल और कुमारी पानीपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर मंगलवार देर शाम न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र ध्रुव, श्यामलाल भगत, अमृत सिंह, रुपेश कुमार गुप्ता, नरेश तिर्की, मोती राम राजवाड़े, विजय पैकरा, नरेंद्र कश्यप, अलमा तिर्की एवं अन्य थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
UPSC Success Story Moin Mansoori: एक गांव के लड़के ने कैसे पाया यूपीएससी में मुकाम?
नाना पाटेकर के इस फिल्म की वजह से हीरो को खाने पड़े 17 थप्पड़. फिर मिला नेशनल अवॉर्ड, ऑस्कर भी जीतने में रहा सफल ☉
सिकंदरारारऊ कोतवाली से सटे रेलवे अंडरपास की 20 से ज्यादा पाली शीट में लगी आग, एक घंटे में बुझी
करीना कपूर ने जॉन अब्राहम के साथ काम करने से किया इनकार
ये 6 संकेत जो बताते हैं कि पुरुषों में हो रही है वीर्य की कमी! ☉