राजगढ़, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम कचनारिया के समीप औद्योगिक विभाग के सामने गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक चेसिस ने पैदल जा रही मां-बेटी को टक्कर मार दी, हादसे में चार वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी मां को गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित औद्योगिक विभाग के सामने तेज रफ्तार ट्रक चेसिस क्रमांक यूपी 32 एटीसी 2090 ने पैदल जा रही मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में अनिता (4)पुत्री तूफानसिंह बंजारा निवासी कचनारिया काॅलोनी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी मां संजूबाई बंजारा (27) साल को पेट के निचले हिस्से में गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला चिकित्सायल रेफर किया गया। बताया गया है कि संजूबाई बंजारा अपनी बेटी अनिता का ब्यावरा अस्पताल से इलाज करवा कर लौट रही थी तभी काॅलोनी के लिए टर्न लेने के दौरान हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने मौके से ट्रक चेसिस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
कालीधर लापता: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का दिलचस्प रिव्यू
अंशुला कपूर ने मानसिक स्वास्थ्य पर खोला दिल, भाई अर्जुन से की खुलकर बातें
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले – 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा