चंडीगढ़, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । यमुनानगर पुलिस ने शहर के एक अस्पताल संचालक व उसकी पत्नी को बेहोश कर लूटने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है। इस घटना में अब तक पांच लोगों की संलिप्तता सामने आ चुकी है।
सीआईए वन प्रभारी वीरेंद्र वालिया ने बुधवार को बताया कि सब्बरवाल अस्पताल के पीछे ही डाॅ. नवीन सब्बरवाल का आवास बना हुआ है। करीब दो माह पहले उन्होंने नेपाली मूल के सुनील को घरेलू काम के लिए रखा था। 16 जून की सुबह नौकर सुनील ने डॉ. नवीन व उनकी पत्नी पूनम को चाय में बेहोशी की दवा देकर उनके घर से करीब छह लाख रुपये नकदी व मोबाइल चाेरी कर फरार हो गया।
सीआईए ने इस मामले में आरोपितों की सहयोगी नेपाली मूल की महिला पूजा सारकी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपित महिला दिल्ली में रहती थी। आरोपित को वारदात के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया नौकर सुनील ने चाय में बेहोशी की दवाई मिलाकर घटना को अंजाम दिया था। इस वारदात में सुनील के साथ आरोपित पूजा का पति कृष्णा सहित चार लोग शामिल थे। यह लोगों के घरों में काम करने के बहाने घुसते और वहां से चोरी कर फरार हो जाते थे। वीरेंद्र वालिया ने बताया कि आरोपित को बुधवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात