अगली ख़बर
Newszop

अभाविप : आशा बनी नगर अध्यक्ष अनुराग संभालेंगे नगर मंत्री की जिम्मेदारी

Send Push

सीतापुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अखिल Indian विद्यार्थी परिषद सीतापुर नगर इकाई का पुनर्गठन जिला पंचायत सभागार में दो सत्रों की बैठक में हुआ.

प्रथम सत्र में जिला प्रमुख सुमित सिंह तथा विभाग संयोजक अमन शांडिल्य ने विद्यार्थी परिषद के छात्र – छात्राओं तथा सामाजिक जीवन में कार्य तथा योगदान से उपस्थित छात्रों को परिचित कराया. अध्यक्ष उद्बोधन में नगर अध्यक्षा आशा सिंह ने किया. नगर मंत्री अलख कांत श्रीवास्तव ने मंत्री प्रतिवेदन करते हुए पिछले एक वर्ष के कार्यक्रमों का लेखा जोखा बताया तथा सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. चुनाव अधिकारी के रूप में विभाग प्रमुख मनु शर्मा रहे .

द्वितीय सत्र में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई. जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं में नगर अध्यक्षा आशा सिंह, नगर उपाध्यक्ष अरविंद प्रकाश भार्गव, दीप कुमार, कृष्ण मोहन शुक्ला, मनोज चतुर्वेदी बने. छात्रों में नगर मंत्री अनुराग मिश्रा, नगर सहमंत्री कार्तिक शुक्ल, ऋतुपर्ण सिंह, प्रिंस मिश्रा, अभय सिंह तथा अनामिका पटेल बने . कार्यालय मंत्री की जिम्मेदारी रोहित अवस्थी को सौंपी गई. कार्यकारिणी सदस्य अमन निषाद, शिवांश प्रताप सिंह, विनायक मित्तल, देवांश गुप्ता, प्रिंस राठौर तथा दिव्य बने .

एसएफडी संयोजक अनमोल मिश्रा, एसएफडी सह संयोजक आयुष त्रिवेदी, आकाश पटेल , एसएफएस संयोजक अमर , एसएफएस सह संयोजक तेजस मिश्रा और रितिक शुक्ला , राष्ट्रीय कला मंच संयोजक प्रशांत श्रीवास्तव, सहसंयोजक प्रबल दीक्षित तथा शिखर शुक्ला , खेलो भारत संयोजक आर्यन वर्मा सह संयोजक सचिन वर्मा तथा पुनीत त्रिवेदी बने. महाविद्यालय कार्य की जिम्मेदारी सुमित गुप्ता सहसंयोजक करण गुप्ता को सौंपी गई, वहीं इंटर कॉलेज कार्य की जिम्मेदारी पुनीत तिवारी तथा सह संयोजक उत्कर्ष सक्सेना को सौंपी गई. छात्रों की शैक्षिक तथा सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु होने वाले आंदोलनों की जिम्मेदारी हर्षित मिश्रा तथा लवकुश मिश्रा को सौंपी गई. जिला संयोजक दिव्यांशी गुप्ता ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओं को उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के हित की लड़ाई लड़ता रहा है. छात्रों के हित में जो भी संभव हो सके सभी नव नियुक्त पदाधिकारी तत्पर रहें. जिला संगठन मंत्री हर्षित सिंह, जिला सह संयोजक रवि सिंह राठौर सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें