बालोतरा, 19 मई . जिले के उमरलाई गांव में सोमवार सुबह एक शोकसभा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. सभा के टेंट पर अचानक बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
यह हादसा सुबह करीब 11:15 बजे हुआ.
कल्याणपुर के पूर्व प्रधान हरि सिंह के अनुसार शोकसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इसी दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन का तार टूटकर टेंट पर गिर गया. टेंट के पाइपों में करंट दौड़ गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे और चीख-पुकार मच गई.
हादसे में उमरलाई निवासी अमराराम (70) पुत्र पूसाराम और कनाना गांव निवासी हरमलराम (35) पुत्र कोहलाराम की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य झुलसे लोगों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
घायलों में कनाना गांव निवासी कोहलाराम (80), जुंझाराम (80), सांगाराम (40), हराराम (65), उमरलाई निवासी नारायणराज, तलाराम (80), चेनाराम (55) और ललाणा गांव निवासी बुधसिंह (40) शामिल हैं. इनका अस्पताल में इलाज जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. बिजली विभाग को भी तुरंत जानकारी दी गई. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. गांव में मातम का माहौल है.
—————
/ रोहित
You may also like
नैनीताल में 22 को निकलेगी तिरंगा यात्रा
LSG vs SRH Dream11 Prediction: एडेन मार्कराम को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
नई वेब सीरीज: एक लड़का, दो लड़की, जलन, धोखा और मोबाइल पर एक गलती! 'नॉक नॉक... कौन है??' का खतरनाक ट्रेलर रिलीज
Gold Price Drop Alert : 24 कैरेट सोने की कीमतों में जल्द ही भारी गिरावट देखने को मिल सकती है
फैटी लिवर से बचने के उपाय: ताड़गोला के स्वास्थ्य लाभ