भोपाल, 16 अप्रैल . कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि एक जिला एक उत्पादयोजना के अंतर्गत सीधी जिले की दरी और कालीन को खास पहचान मिली है. सीधी जिले के दरी और कालीन मध्य प्रदेश की शान हैं.
जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बुधवार को बताया कि मंत्री जायसवाल ने कहा है कि स्थानीय कारीगरों की मेहनत को नया बाजार मिलेगा. साथ ही उनकी परंपरा और हुनर को नये मुकाम तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बुनकर मुद्रा योजना के साथ प्रदेश के बुनकरों की तरक्की होगी. योजनांतर्गत, बुनकरों को अब 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. राज्य और केन्द्र सरकार साझा प्रयास कर बुनकरों को हक और प्रोत्साहन दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
मंत्री जायसवाल ने कहा है कि रेशम के धागे से दवाइयां और सेरीबैंडेज का निर्माण होगा. ऐसा नवाचार करने के मामले में मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि सतपुड़ा एवं नर्मदा के वनों के ककून से दवाएँ बनाई जाएंगी. पाउडर, क्रीम, सेरीबैंडेज, सिजेरियन ड्रेसिंग, डायबिटिक घाव की ड्रेसिंग तथा ऑपरेशन के बाद की ड्रेसिंग निर्मित होंगी.
सेरीबैंडेज की विशेषताएं
रेशम घाव को गीला नहीं रखता, शरीर के साथ भी नहीं चिपकता तथा रेशम से फायब्रोयिन नामक प्रोटीन निकलता है, जो जख्मों, डायबिटीज से ऊंगलियों में होने वाले घाव और गर्भवती महिलाओं के सर्जिकल डिलीवरी के घाव को कम समय में ठीक करता है. इससे संक्रमण की संभावना भी नगण्य हो जाती है.
रेशम की विशेषताएं
रेशम एक मजबूत प्राकृतिक फाइबर है, जो घर्षण और तनाव का प्रतिरोधी होता है. रेशम के धागे से पाउडर, क्रीम, सेरीबैंडेज और सिजेरियन बैंडेज का निर्माण होता है. रेशम नमी को सोख लेता है, जो इसे गर्मियों के कपड़ों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है. रेशम लचीला होता है, जो इसे विभिन्न प्रकार के कपड़ों और उत्पादों के लिए उपयुक्त बनाता है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
19 अप्रैल के दिन इन राशियो को हो सकता है अपनी गलतियों का एहसास
नमक के अद्भुत फायदे: घर में सुख-समृद्धि लाने के उपाय
लखनऊ में नेक बैंड विस्फोट से युवक की मौत: सुरक्षा मानकों पर सवाल
Delhi Weather: दिल्ली-नोएडा में मौसम हुआ कूल-कूल, आंधी-बारिश ने कर दिया कमाल! मौसम विभाग ने आज भी जारी किया अलर्ट
आज का कुंभ राशिफल, 19 अप्रैल 2025 : व्यापार में होगा बड़ा मुनाफा, जरूरतमंद लोगों की मदद करें