मुरादाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी मुरादाबाद द्वारा Saturday को सिविल लाइन स्थित टेंप्टेशन एडिक्शन में दीपावली उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दीपावली उत्सव में सभी सदस्यों ने जमकर डांडिया नृत्य का लुफ्त उठाया. कार्यक्रम में दीपोत्सव का भी आयोजन किया गया.
भावना और जूही ने डांस की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. श्रुति ने विभिन्न प्रकार की गेम्स खिलाए और नीरू रस्तोगी ने सभी को हाऊजी खिलवाई. कार्यक्रम का संचालन दिव्या रस्तोगी और पारुल ने बंटी बबली बनकर किया.
हरिचंद वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी की अध्यक्ष मनिका रस्तोगी व सचिव प्रियंका रस्तोगी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी व सभी का आभार व्यक्त किया. शालू और शिखा ने लघु नाटिका की प्रस्तुति दी.
नॉटी गाइड अकादमी के ऋषभ अग्रवाल के निर्देशन में समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई.
कार्यक्रम में दिव्या रस्तोगी, बबीता, पल्लवी, योजना, अंजू, निम्मी, श्वेता, छवि, चारु आदि मुख्य रूप से उपस्थित रही.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
राहु मंदिर के जीर्णोद्धार व मास्टरप्लान को लेकर बैठक में चिंतन
आरएसएस ने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किये विभिन्न कार्यक्रम
चीते से भी तेज दौड़े Shubman Gill, बाज के अंदाज़ में लपका Tagenarine Chanderpaul का कैच; देखें VIDEO
किसानों ने सीएम मोहन यादव को भावांतर राशि की घोषणा पर दिया धन्यवाद
निया शर्मा ने शेयर किया अपना मॉर्निंग रूटीन, खुद एक्ट्रेस की बाहर आई 'आत्मा”!