Next Story
Newszop

कन्नौज : एम्बुलेंस की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, चार टीचर घायल

Send Push

कन्नौज, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर के निकट गाजियाबाद-कानपुर ग्रीन हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे ई-रिक्शा में एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार निजी स्कूल की चार टीचर गम्भीर रूप से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल छिबरामऊ में भर्ती किया गया, जहां उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

ग्राम तेराजाकेट स्थित एक प्राइवेट स्कूल से चार टीचरों को लेकर ई-रिक्शा चालक विनोद कुशवाहा उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी ग्राम जुनेदपुर सोमवार की दोपहर गुरसहायगंज आ रहा था। उसे ग्राम इस्माइलपुर पर उतरना था, इसलिए वह गलत दिशा से गाजियाबाद-कानपुर ग्रीन हाईवे पर जा रहा था। इसी दौरान गुरसहायगंज की ओर से तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने ई-रिक्शा में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक विनोद कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल टीचरों में मुस्कान राजपूत किदवई नगर, कशिश गुप्ता सुभाष नगर, पल्लवी रामगंज और अमित की पत्नी संजू मोहल्ला अफसरी शामिल हैं।

सूचना पर सराय प्रयाग चौकी प्रभारी अवनीश कुमार और हाईवे की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए छिबरामऊ भेजा गया और वहां से तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) झा

Loving Newspoint? Download the app now