Next Story
Newszop

बुजुर्ग व दिव्यांग जन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर : सांसद

Send Push

कानपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा पार्टी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इसी क्रम में बुधवार को किदवई नगर साईट नंबर वन चौराहे के निकट भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के मातादीन पेट्रोल पंप पर पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी उपस्थित रहे। यह जानकारी बुधवार को दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने दीं।

दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व विधायक महेश त्रिवेदी ने फीता काटकर पंजीकरण शिविर का शुभारंभ किया।साथ ही भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि शिविर में मौजूद भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की आठ सदस्यीय टीम द्वारा परीक्षण कर 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 246 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों का निः शुल्क पंजीकरण किया गया। जिन बुजुर्गों के पास आय प्रमाण पत्र नहीं थे मौके पर मौजूद क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा मौके पर ही तत्काल आय प्रमाण पत्र बनाए गए। इन सभी को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर निःशुल्क उपकरण वितरित किए जाएंगे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए निःशुल्क उपकरण वितरण समारोह आयोजित करेगी।

सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि पंजीकरण शिविर का उद्देश्य बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है। बुजुर्ग और दिव्यांग जन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके जीवन को सरल और गरिमापूर्ण बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार निरंतर कार्यरत है। इस पंजीकरण शिविर के माध्यम से हम उन्हें आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराकर उनकी दैनिक जीवनचर्या को सहज बनाने का प्रयास है।

भाजपा दक्षिण जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी के मुताबिक गुरुवार को छावनी विधानसभा में श्याम नगर में पार्षद निर्देश सिंह चौहान के कार्यालय और रेलबाजार मैदान में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा दिव्यांग उपकरण पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा। यहां एलिम्को की टीम प्रातः साढ़े नौ बजे से सायं पांच बजे तक पंजीकरण करेगी।

60 वर्ष के बुजुर्गों के लिए केवल आधार कार्ड और दिव्यांगों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र आवश्यक है।

प्रमुख रूप से रघुनंदन भदौरिया, गणेश शुक्ला, जसविंदर सिंह,मनीष त्रिपाठी, बिट्टू परिहार, विनीत दुबे,दीपांकर मिश्रा , दीपू पासवान,पार्षद डॉ अखिलेश बाजपेई, गिरीश बाजपेई,सुधीर यादव ,निक्कू तिवारी, सुनील कन्नौजिया, आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now