-सिमरधा बांध पर पार्टी के दौरान बना रहे थे रील, तीसरे साथी ने बयां की आंखों देखी
झांसी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित सिमरधा डैम में पार्टी करने और रील बनाने पहुंचे तीन साथियों में से दो ममेरे भाइयों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। करीब पांच घंटे बाद देर रात गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बरामद हो सके। दोनों के परिवार में मातम का माहौल है।
सिमरधा डैम पर साथ गए शिखर ने बताया कि वह दोनों दोस्तों ऋषभ सिजौरिया और अभिषेक वर्मा के साथ रविवार दोपहर सिमरधा डैम पर पार्टी के लिए गया था। अपराह्न लगभग पांच बजे ऋषभ और अभिषेक डैम के किनारे बनी पट्टी पर बैठे थे। इस दौरान दोनों ने उससे कहा कि वह पानी के बीच पत्थर पर जा रहे हैं। तुम हमारे फोटो और वीडियो बना लेना। उधर पानी गहरा होने की हिदायत देने के बावजूद वे दोनों चले गए। गहराई में जाते ही दोनों डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए मैं पानी में कूद गया। पीछे से वहां मौजूद दो अन्य व्यक्ति भी पानी में कूदे। काफी देर तक दोनों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई।
ऋषभ के चाचा रमेश कुमार सिजौरिया ने बताया कि अभिषेक ऋषभ का ममेरा भाई है। ऋषभ ने इसी वर्ष बीटेक किया है। शाम चार बजे ऋषभ घर पर ही मिला था। लगभग पांच बजे शिखर ने ऋषभ और अभिषेक के डैम में डूबने की सूचना दी। आकर जानकारी मिली तीनों यहां घूमने के लिए आए थे। ऋषभ और अभिषेक पानी में डूब गए हैं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लगभग पांच घंटे के बाद दोनों के शवों को बरामद किया।
सीपरी थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि डायल 112 के द्वारा दो लड़कों के डैम में डूबने की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया। पानी के बहाव तेज होने के कारण दोनों लड़के बहकर दूर चले गए थे। काफी देर के बाद दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम लिए भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
Pimples And Digestion: क्या आपके चेहरे पर भी हैं पिंपल्स? तो ये हो सकते हैं कारण, पढ़ें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
लाहौर से कराची जाने वाले यात्री को विमान से भेज दिया गया जेद्दा !
सात घंटे रूकने के बाद आधी रात में मानसूनी बारिश का दौर सुबह तक चला
Nimisha Priya Case : निमिषा प्रिया की फांसी रुकवाने का भारत ने यमन सरकार से किया था अनुरोध, नहीं मिला आश्वासन, अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
थोक महंगाई दर जून में गिरकर 14 महीने के निचले स्तर -0.13 प्रतिशत पर रही