जाग्रेब(क्रोएशिया), 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के युवा ग्रैंडमास्टर और मौजूदा विश्व चैम्पियन डी. गुकेश ने ग्रैंड चेस टूर (जीएसटी) 2025 के दूसरे दिन गुरुवार को नॉर्वे के विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को छठे राउंड में हराकर सनसनी फैला दी। इस जीत के साथ गुकेश टूर्नामेंट में 10 अंकों के साथ एकल बढ़त पर पहुंच गए हैं।
पहले दिन की समाप्ति पर गुकेश संयुक्त लीडर थे, लेकिन अब उन्होंने खुद को सबसे आगे कर लिया है। इससे पहले चौथे और पांचवें राउंड में उन्होंने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव और अमेरिका के फाबियानो कारुआना को शिकस्त दी थी।
कार्लसन ने गुकेश के खिलाफ मैच से पहले एक बयान में कहा था कि वे इस मुकाबले को ऐसे लेंगे जैसे वे किसी “कमजोर खिलाड़ी” से खेल रहे हों।
उन्होंने कहा था, गुकेश ने यहां पिछली बार अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन यह अभी साबित होना बाकी है कि वह इस फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं… मैं उसे कमजोर खिलाड़ियों में से एक मानकर खेलूंगा।
लेकिन गुकेश ने बोर्ड पर शानदार चालों से करारा जवाब दिया और पूर्व विश्व चैम्पियन को चित कर दिया।
गुकेश और कार्लसन के बीच यह तीन मुकाबलों की श्रृंखला का पहला मैच था, जिसे रैपिड फॉर्मेट में खेला गया। आने वाले दो मुकाबले ब्लिट्ज फॉर्मेट में खेले जाएंगे।
गुकेश की यह जीत सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि भारतीय शतरंज के बढ़ते प्रभुत्व की भी प्रतीक बन गई है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने अब आमजन के हित में कर दी है ये बड़ी घोषणा
स्टॉक मार्केट में नीतू योशी की धांसू एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
मंत्री इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी
दुखों का होने वाला है अंत आज रात के बाद ये 3 राशि वाले कभी भी बन सकते है करोड़पति…
Ration Card: राशन कार्ड में आपको भी करनी हैं कुछ चीजे अपडेट तो घर बैठें कर ले ये काम