-ओम कश्यप बने योग चैंपियन, 170 बच्चों ने लिया भाग
हरिद्वार, 24 मई . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व आयोजित योग माह के क्रम में सरस्वती विद्यामंदिर, बीएचईएल में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में बच्चों ने अनुशासन, लय और संतुलन का अद्भुत प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 170 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
प्रतियोगिता की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के नोडल अधिकारी डॉ. घनेन्द्र वशिष्ठ ने की, जबकि मार्गदर्शन जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश व राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय का रहा.
प्रतियोगिता में शिवालिक पब्लिक स्कूल के ओम कश्यप ने पहला स्थान प्राप्त किया. नंदिनी ने द्वितीय और अभय ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान खींचा.
अध्यक्षता कर रहे डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि आज की प्रतियोगिता इस बात का प्रमाण है कि हमारी नई पीढ़ी योग को सिर्फ एक कसरत नहीं, बल्कि जीवन का एक आवश्यक हिस्सा मानने लगी है. योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का व्यायाम नहीं बल्कि भारत की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत है. इस दिशा में मानवता को जोड़ने वाला सबसे प्रभावी माध्यम है.
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को ट्रॉफी और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
प्रोफेसर अली खान का बयान निंदनीय : शहाबुद्दीन रजवी
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने मां-बाप के फेसटाइम पर की बात फिर कहा- कहानी में और भी बहुत कुछ है...
जेल से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर आए चार कैदी चकमा देकर हुए फरार, गिरफ्तार
PBKS vs DC Highlights: प्लेऑफ में जगह बना चुकी टीमों की हार का सिलसिला जारी, 206 रन बनाकर दिल्ली से हारी पंजाब
दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रविवार को, सुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों पर होगा मंथन