हुगली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के अवसर पर हुगली जिले के तारकेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने हावड़ा, शेवड़ाफूली और तारकेश्वर के बीच विशेष लोकल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ये विशेष ट्रेनें जुलाई महीने की 10, 13, 14, 20, 21, 27, 28 और 29 तारीख तथा अगस्त के तीन, चार, नौ, 10, 11, 15, 16, 17 और 18 तारीख को चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनें अपने रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। ये ट्रेनें हावड़ा से रात 12:30 बजे, रात 2:40 बजे, सुबह 4:15 बजे, दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेंगी और तारकेश्वर से रात 2:30 बजे, रात 9:17 बजे, सुबह 10:55 बजे और सुबह 11:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
शेवड़ाफुली–तारकेश्वर विशेष ईएमयू ट्रेनें शेवड़ाफुली से सुबह 6:55 बजे, सुबह 9:20 बजे, सुबह 11:05 बजे दोपहर 4:15 बजे, और रात 7:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
तारकेश्वर से शेवड़ाफुली के लिए ट्रेनें –
सुबह 5:55 बजे, सुबह 8:20 बजे, सुबह 10:05 बजे, दोपहर 2:46 बजे और शाम 6:35 बजे प्रस्थान करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
Galaxy S25 Edge vs iPhone 16 Pro Max: डिज़ाइन, कैमरा, बैटरी, जानें किसमें है असली पावर!
भारतीय और नेपाली करेंसी समेत ब्राउन सुगर के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार
Shocking: डिलीवरी एजेंट बनकर पुणे की महिला के घर में घुसा शख्स, किया बलात्कार, फिर..
Devshayani Ekadashi 2025: जाने कब हैं देवशयनी एकादशी, चार महीने विष्णु जी करेंगे विश्राम
जमशेदपुर : 'अमूल दूध' के गोदाम में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर खाक